अमरावती/दि.4– प्रसिध्द चित्रकार प्रशांत शेलके के चित्रों की प्रदर्शनी 4 नवंबर से 7 नवंबर तक स्थानीय राजापेठ स्थित पू.ना.गाडगील एंड सन्स प्रायोजित आर्ट गैलरी में आयोजित की जा रही है.
राष्ट्रीय स्तर पर चित्रकला में अनेक पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रशांत शेलकेे ने अभी तक मुंबई की जहांगीर आर्ट गैलरी में अपने चित्रों की प्रदर्शनी लगाकर अपना सपना पुरा किया. शेलके ने राष्ट्रीय स्तर पर अनेक आर्ट गैलरी में अपनी कला का प्रदर्शन करने के साथ ही अभी तक आंतराष्ट्रीय बिनले पुरस्कार, उज्जैन कलाव्रत न्यास की ओर से स्वर्ण पदक प्राप्त किया. आईआईपीएम अहमदाबाद व्दारा प्रेरणा द इमन्सिपेशन पुरस्कार प्राप्त, फैकल्टी ऑफ टेक्नॉलॉजी बडोदा की ओर से टच ऑफ कलर पुरस्कार प्राप्त तथा भाऊसाहेब देशमुख ललित कला अकादमी की ओर से पुरस्कार प्राप्त किए है. राजापेठ स्थित आर्ट गैलरी में 4 से 7 नवंबर के बीच चल रही चित्रकला प्रदर्शनी को निहारने के लिए अचलपुर के विधायक व दिव्यांग मंत्रालय के मंत्री बच्चू कडू, डॉ. नयना कडू, पोदार इंटरनैशनल स्कूल के प्राचार्य श्रीयुत सुधीर महाजन, डॉ. आशिष डगवार(गैलेक्सी हास्पीटल), जयश्री भुयार (पूर्व प्राचार्य चिक्षकला महाविद्यालय) आदि सहित अन्य मान्यवर प्रमुख रुप से उपस्थित थे. विद्यार्थियों व कलारसिकों से प्रदर्शन का लाभ लेने का आवाहन शेलके ने किया है.