अमरावती

क्रॉस कंट्री स्पर्धा में प्रशिक व सोलोने रहे अव्वल

भूषण व पूनम ने जीता उपविजेता पद

अमरावती/दि.9– जिला एथेलिटिक्स संगठन व हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में हव्याप्रमं के नये ट्रैक पर आयोजित जिलास्तरीय क्रॉस कंट्री स्पर्धा में पुरुषों के खुले गुट से अमरावती के प्रशिक थेटे ने 10 किमी की दूरी 33 मिनट 2.37 सेकंड में तय करते हुए जीत हासिल की. वहीं महिलाओं के खुले गुट में अमरावती की सलोने लघवाले ने 10 किमी की दूरी 40 मिनट 51.33 सेकंड में तय करते हुए विजेता पद हासिल किया. इस स्पर्धा में भूषण नामक धावक ने 34 मिनट 2.35 सेकंड तथा पूनम नामक धावक ने 43 मिनट 12.41 सेकंड का समय लेते हुए उपविजेता पद प्राप्त किया.

श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के नये ट्रैक पर सुबह 6 बजे शुरु हुई क्रॉस कंट्री स्पर्धा में अमरावती जिले के 200 से अधिक धावक शामिल हुए थे. यह स्पर्धा 16, 18 व 20 वर्ष से कम आयु वाले छात्र-छात्राओं तथा पुरुषों व महिलाओं हेतु कुल 8 आयु गुटों मेें आयोजित की गई थी. इस स्पर्धा के तहत लडकों के 16 वर्ष से कम आयु गुट में रामकृष्ण विद्यालय के ऋषि चावरे ने प्रथम, कुणाल बनकर ने द्वितीय तथा साहिल पांडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं 16 वर्ष से कम आयु वाली छात्राओं में वरुड की खुश हेलोडे ने प्रथम, रामकृष्ण विद्यालय की श्वेता जायलेना ने द्वितीय व मानसी तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है. 18 वर्ष से कम आयु वाले छात्रों के गुट में विमलाबाई देशमुख विद्यालय के क्रिश राणे ने प्रथम, विद्याभारती विद्यालय के प्रेम सोलंके ने द्वितीय व आईटीआई के श्रेयश सोलोने ने तृतीय तथा 18 वर्ष से कम आयु वाली छात्राओं के गुट में के. एल. कॉलेज की आरती भोयर ने प्रथम, उत्क्रांति विद्यालय जरुड की आचल पोहने ने द्वितीय तथा रामकृष्ण विद्यालय की कविता डांगे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

Related Articles

Back to top button