अमरावती

लव अफेयर के चलते प्रशिक पर अज्ञातों ने किया हमला

जांघ पर चाकू से हमला कर आरोपी हुए फरार

अमरावती/ दि. 05- गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के राठी नगर परिसर में एक युवती को लेकर हुए विवाद के बाद एक युवक की जांघ पर 2 से 3 आरोपीयों ने चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. घटना के बाद राठी नगर परिसर में सनसनी मच गयी थी. सुचना मिलते ही गाड़गे नगर पुलिस तुरंत राठी नगर पहुंच कर घायल युवक को लेकर इर्विन अस्पताल पहुंची. जिसके बाद पुलिस को आरोपियों की तलाश है.
जानकारी के अनुसार तपोवन परिसर में रहने वाला प्रशिक चेंडकापूर किसी काम से राठी नगर गया हुआ था. ऐसा बताया जाता है कि प्रशिक का किसी युवती के साथ लव अफेयर होने के चलते इस बात को लेकर 2 -3 आरोपियों ने प्रशिक के साथ विवाद करते हुए उसकी जांघ पर चाकू से हमला कर मौके से फरार हो गए. घटना की सुचना मिलते ही गाडगे नगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर प्रशिक को जिला सरकारी अस्पताल ले जाकर उसका इलाज कराया. प्रशिक के दिए गए बयान के अनुसार पुलिस अब उन अज्ञात हमलावारों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. शिकायत के अनुसार पुलिस ने अज्ञात हमलावारों के खिलाफ कलम 326,34 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button