अमरावती

प्रताप अडसड की नुकसानग्रस्त भागों को भेंट

नुकसानग्रस्त भागों का किया मुआयना

चांदूर रेल्वे/दि.22 – 19 मार्च को हुई बेमौसम बारिश से बड़े पैमाने पर फसलों का नुकसान हुआ है. चांदूर रेल्वे तहसील के नुकसानग्रस्त जलका (जगताप) में विधायक प्रताप अडसड ने शनिवार को भेंट दे जांच की.
चांदूर रेल्वे परिसर में संतरा, गेहू व प्याज का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. इस कारण विधायक प्रताप अडसड ने जलका जगताप में प्रत्यक्ष भेंट देकर नुकसान हुई फसलों को देखा. इस समय मंडल अधिकारी नीलेश थूल, तलाठी पलसपगार उपस्थित थे. साहेबराव ठाकरे के खेत के गेहूं की फसल का तेज हवाओं व बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है, इस नुकसान की जांच उन्होंने की.
इस समय किसान साहेबराव ठाकरे, ग्रापं सदस्य रमेश ठाकरे, परिसर के नुकसानग्रस्त किसान उपस्थित थे. संबंधित प्रशासकीय यंत्रणा को नुकसानग्रस्त भागों की जांच व पंचनामा दो दिनों में पूरा कर शासन के पास अहवाल प्रस्तुत कर ने के आदेश इस समय विधायक अडसड ने दिये. विधायक अडसड तथा संबंधित अधिकारियों ने नुकसानग्रस्त भागों का मुआयना करने से किसानों को बड़ा दिलासा मिला है.

Related Articles

Back to top button