अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रताप अडसड मेरे छोटे भाई, फिर बनेंगे विधायक, धामणगांव का होगा सर्वांगिण विकास

भाजपा प्रत्याशी प्रताप अडसड के प्रचार हेतु पहुंचे डेप्यूटी सीएम फडणवीस ने जताया विश्वास

* धामणगांव के मतदाताओं से भाजपा का साथ देने का किया आवाहन
* विपक्ष को जमकर लिया आडे हाथ, मिशी कोटकर मैदान पर हुई भव्य प्रचार सभा
धामणगांव रेल्वे/दि.11 – 5 वर्ष पहले धामणगांव रेल्वे विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए भाजपा के प्रताप अडसड ने इस निर्वाचन क्षेत्र में कितना काम किया है, जितना इससे पहले 15 वर्षों से दौरान भी काम नहीं हुआ था. महज 5 वर्ष के कार्यकाल दौरान विधायक प्रताड अडसड ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास हेतु 2 हजार 300 करोड रुपयों के विकास काम करवाये है. अत: ऐसे नेता को धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र की जनता ने दोबारा विधायक बनने का मौका देते हुए विधानसभा में जरुर भिजवाना चाहिए. इस आशय का आवाहन करते हुए प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, प्रताप अडसड उनके लिए छोटे भाई की तरह है और उन्हें पूरा विश्वास है कि, उनका छोटा भाई धामणगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र का सर्वागिण विकास जरुर करेगा.
धामणगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव हेतु भाजपा प्रत्याशी रहने वाले विधायक प्रताप अडसड के प्रचार हेतु गत रोज स्थानीय मिशी कोटकर मैदान पर भव्य प्रचार सभा आयोजित की गई थी. जिसमें हिस्सा लेने हेतु डेप्यूटी सीएम देवेंद्र फडणवीस विशेष तौर पर उपस्थित हुए थे. इस समय अपने संबोधन में उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ ही डेप्यूटी सीएम फडणवीस ने कहा कि, प्रताप अडसड से पहले 15 वर्षों तक इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व विधायक ने केवल जात-पात वाली राजनीति ही की और उस पूर्व विधायक ने खुद एमआरजीएस का अध्यक्ष रहने के बावजूद इस निर्वाचन क्षेत्र में एक भी पगडंडी रास्ता तक नहीं बनवाया. साथ ही अपने कब्जे मेें रहने वाली कृषि उत्पन्न बाजार समिति व खरीदी-विक्री संघ में सोयाबीन की खरीदी शुरु नहीं करते हुए किसानों को दिक्कतों में डाले रखा. इसके अलावा समृद्धि महामार्ग के लिए विरोध करने वाले उस पूर्व विधायक ने आगे चलकर खुद अपने खेतों को इस महामार्ग प्रकल्प हेतु देकर करोडों रुपए हासिल किये और एसेे लोग आज एक बार फिर प्रतिस्पर्धी प्रत्याशी बनकर धामणगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र के विकास की बातें कर रहे है. जबकि क्षेत्र के मौजूदा विधायक प्रताप अडसड ने अपने एक ही कार्यकाल के दौरान धामणगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र हेतु 944 किमी की लंबाई वाले रास्तों को मंजूरी दिलाई और इस निर्वाचन क्षेत्र के सर्वांगिण विकास हेतु लगातार काम करना जारी रखा. इस बात को ध्यान में रखते हुए धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं ने महायुति की ओर से भाजपा प्रत्याशी रहने वाले प्रताप अडसड को दोबारा अपना विधायक चुनना चाहिए.
इस समय अपने संबोधन में डेप्यूटी सीएम फडणवीस ने यह भी कहा कि, कुछ समय पहले कपास व सोयाबीन के दाम घट जाने के चलते किसानों को राहत देने हेतु भावांतर योजना लायी गई और सभी किसानों को प्रति हेक्टेयर 5 हजार रुपए की सहायता भी दी गई. इसके अलावा आने वाले समय में किसानों को गारंटी मूल्य से कम दाम मिलने पर सरकार द्वारा दाम में रहने वाले फर्क की रकम को सीधे किसानों के खाते में जमा कराया जाएगा. महायुति को किसानों के हितों हेतु पूरी तरह से कटिबद्ध बताते हुए डेप्यूटी सीएम फडणवीस ने कहा कि, राज्य में महायुति की सरकार दोबारा आने पर किसानों को संपूर्ण कर्जमाफी का लाभ दिया जाएगा और सरकार द्वारा किसानों को कृषि पंपों हेतु नि:शुल्क विद्युत आपूर्ति भी दी जाएगी. साथ ही साथ अब किसानों को दिन के समय 12 घंटे सिंचाई हेतु बिजली उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि उन्हें रात के वक्त सिंचाई के लिए अपने खेतों के लिए न जाना पडे. इसके लिए सरकार द्वारा एक स्वतंत्र विद्युत आपूर्ति कंपनी स्थापित की गई है.
इस समय अपने संबोधन में डेप्यूटीसीएम फडणवीस ने विपक्ष को जमकर आडे हाथ लेते हुए कहा कि, राज्य सरकार द्वारा शुरु की गई लाडली बहन योजना का विपक्षी नेताओं ने पहले तो जमकर विरोध किया और इस योजना को बंद कराने हेतु विपक्षी नेता हाईकोर्ट में भी गये. लेकिन हाईकोर्ट ने इस योजना को बंद करने से इंकार कर दिया, तो आज विपक्ष द्वारा भी खुद को सत्ता मिलने पर ऐसी ही योजना चलाने की हवा-हवाई घोषणाएं की जा रही है. जबकि हमने इस योजना को शुरु करने के साथ ही लाडली बहनों के खातों में नवंबर माह तक के पैसे भी जमा करवा दिये और अब राज्य में महायुति की सरकार आने पर हम लाडली बहनों को प्रतिमाह 2100 रुपए की अनुदान राशि प्रदान करेंगे. साथ ही बेरोजगार युवाओं व किसानों के लिए भी कई तरह की योजनाएं अमल में लायी जाएगी.
इस प्रचार सभा में व्यासपीठ पर धामणगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र के महायुति प्रत्याशी विधायक प्रताप अडसड तथा भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा सहित प्रेश पदाधिकारी रविराज देशमुख एवं सुरेश वाघमारे, जनार्दन रोठे, संतोष महात्मे, हरिशचंद्र खंडालकर, बबनराव गावंडे, निकेत ठाकरे, रवींद्र मुंदे, घनश्याम सारडा, बंडू भूते, मनोज डहाके, मोहन गावंडे, उषा तिनखेडे, नलीनी मेश्राम, रामदास निस्ताने, प्रशांत मून, पुरुषोत्तम बनसाड, दुर्गा बक्षसिंह ठाकुर, विलास बुटले, अर्चना तिखिले, सुरेखा शिंदे, राकेश पाठक, रणजीत पाटेकर, मनोज चव्हाण, रुपाली नाकाडे, मोनाली बाबुलकर, सविता ठाकरे, कय्युम भाई, जावेद भाई, योगेश अंभोरे, गिरीष भूतडा, पवन पडोले, निवृत्त लोखंडे, प्रफुल्ल मानके, योगेश झिमटे, रोशन खेरडे, अंकित कदम, अखिलेश पोल, किरण निस्ताने, नंदा माने, श्रीराम पतरे आदि उपस्थित थे. इस प्रचार सभा में संचालन रामदास निस्ताने व आभार प्रदर्शन मनोज डहाके ने किया.

Related Articles

Back to top button