* धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र से दूसरी बार चुनाव मैदान में
धामणगांव रेलवे/दि.31 – धामणगांव रेलवे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा की ओर से दूसरी बार चुनाव लड रहे हैं. प्रताप अरूण अडसड ने गुरूवार को अपना नामांकन पर्चा भरा. जिसमें उनके द्बारा नामांकन के साथ दाखिल किए गये शपथ पत्र में बताया कि उनके पास डेढ करोड रूपए की चल संपत्ति हैं. साल 2019 में दाखिल किए गये शपथ पत्र के अनुसार उनकी संपत्ति 87 लाख रूपए बढी है. वही उनके पास 5 लाख रूपए नगद है. इसके अलावा उनके पास 300 ग्राम सोना और उनकी पत्नी के पास 600 ग्राम सोना और 1 किलो चांदी है तथा उन पर 14 लाख 75 हजार रूपए का वाहन कर्ज है.
प्रताप अडसड की साल 2019 में चल संपत्ति है. 64, 87, 249 रूपए व उनकी पत्नी के नाम 27, 97, 252 रूपए थे. 2019 की तुलना में साल 2024 में उनके पास 1, 49, 98, 712 रूपए तथा उनकी पत्नी के नाम 94,38, 674 रूपए की चल संपत्ति है. शपथ पत्र के अनुसार स्टेट बैंक धामणगांव रेलवे में उनके एकाउंट में 5. 55 लाख रूपए तथा जॉइंट एकाउंट में 44.81 लाख, आयसीआयसीआय बैंक अमरावती में 4.6 लाख जमा हैं. म्युच्युल फंड में 21 लाख तथा एसबीआय में 1.27 लाख रूपए का निवेश है.
इसके अलावा 85.84 लाख की एलआयसी पॉलिसी व एक बुलेट तथा 29.40 लाख रूपए की टाटा सफारी, 22.80 लाख रूपए के सोने के आभूषण इस प्रकार से 1.49 करोड रूपए की चल संपत्ति है. वही उनके पास 1.35 करोड रूपए की अचल संपत्ति है. उनके पास तरोडा में 4.40 एकड खेत है. धामणगांव, देवगांव में एक प्लॉट नांदगांव एमआयडीसी में प्लॉट इस प्रकार से 1, 35, 50, 600 रूपए की अचल संपत्ति है. पत्नी के नाम मौजा वाघोली में 20 एकड खेत है. जिसकी कीमत 1, 46, 75 हजार रूपए है. बैंक ऑफ बडोदा का 14. 75 लाख रूपए का वाहन कर्ज है. पत्नी के नाम नवदुर्गा पतसंस्था का 2, 37, 444 रूपए का तथा बैंक ऑफ बडोदा का 26, 31,144 रूपए का कर्ज है. वे बीई मेकेनिकल है और दूसरी बार विधानसभा का चुनाव लड रहे है.