अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रताप अडसड की बहन अर्चना रोठे पर चाकू से हमला

धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र में हडकंप, सातेफल फाटा की घटना

* जख्मी पर अमरावती के अस्पताल में उपचार जारी
चांदुर रेलवे /दि. 19- धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा व महायुति के उम्मीदवार विधायक प्रताप अडसड की बहन अर्चना रोठे (अडसड) पर अज्ञात व्यक्तियों ने चाकू से हमला किया रहने की घटना सोमवार की रात 9 बजे के दौरान सातेफल फाटा के पास घटित हुई. इस हमले में अर्चना रोठे गंभीर रुप से घायल हुई है. उसके हाथ में गंभीर चोटे आई है. उसके हाथ की नस भी कट गई है.
चांदुर रेलवे में प्राथमिक उपचार के बाद आगे के उपचार के लिए उन्हें अमरावती के अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस घटना के कारण संपूर्ण धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र में खलबली मच गई है. सोमवार को प्रचार का अंतिम दिन रहते इस तरह की पहली बार यह घटना इस निर्वाचन क्षेत्र में घटित हुई है. हमलावरों ने अर्चना रोठे की कार के कांच भी फोडे. प्रताप अडसड के प्रचार के लिए अर्चना रोठे अडसड ने सोमवार को चांदुर रेलवे तहसील के कुछ गांव का दौरा किया. वह चांदुर रेलवे मार्ग से धामणगांव रेलवे अपनी एमएच 27-डीबी-5001 क्रमांक की कार से लौट रही थी. रोठे की कार सातेफल फाटा पर पहुंचते ही अज्ञात व्यक्तियों कार रोकी. उन्होंने कार के कांच फोडे और अर्चना रोठे पर चाकू से हमला कर दिया. हमलावरों का अर्चना रोठे की गर्दन पर चाकू से वार करने का प्रयास था. लेकिन रोठे ने सतर्कता दिखाते हुए यह वार अपने हाथ पर ले लिया, ऐसा प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा. इस हमले में रोठे के हाथ पर गंभीर चोटे आई है. उनके हाथ की नस भी कट गई है. घटना के बाद हमलावर अंधेरे का फायदा उठाते हुए वहां से भाग गए. अर्चना रोठे के साथ रहे कार्यकर्ताओं ने उन्हें गंभीर अवस्था में चांदुर रेलवे के डॉ. सागर ढोले के अस्पताल में भर्ती किया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद रोठे को आगे के उपचार के लिए अमरावती रेफर किया गया. इसके पूर्व अर्चना रोठे ने चांदुर रेलवे थाने में शिकायत दर्ज की है. इस अवसर पर पुलिस स्टेशन परिसर में अडसड समर्थकों की भारी भीड जमा हो गई थी. पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है. घटना की जानकारी धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र में हवा की तरह फैल गई. इस कारण निर्वाचन क्षेत्र का वातावरण तनावपूर्ण हो गया था. हमलावर कौन थे? यह अभी तक पता नहीं चल पाया है.

* प्रताप अडसड का आवाहन
अर्चना रोठे पर हुए हमले की जानकारी मिलते ही विधायक प्रताप अडसड अपना प्रचार छोडकर अमरावती रवाना हो गए. उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कार्यकर्ता और समर्थकों को आवाहन किया है कि, कोई भी अपना गांव न छोडे. ताई को मिलने के लिए अस्पताल न आए, गांव में रहकर ही परिस्थिति संभाले, ऐसा प्रताप अडसड ने अपने संदेश में कहा है.

Related Articles

Back to top button