अमरावतीमुख्य समाचार

दव्यांगों व मतिमंदों के साथ जन्म दिन मनाया प्रताप देशमुख ने

अमरावती/दि.2– स्थानीय ख्यातनाम सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप देशमुख ने अपना जन्मदिवस दिव्यांग व मतिमंद बच्चे-बच्चियों के साथ मनाया और इन बच्चों के साथ सहभोज का आनंद भी लिया.
प्रताप देशमुख मित्र मंडल द्वारा आयोजीत इस कार्यक्रम में राकांपा के शहर प्रमुख प्रशांत डवरे, राजेंद्र टाके, ज्ञानेश्वर देशमुख, राजेश बर्वे, मुख्याध्यापक ढोले, अभिजीत वानखडे, किशोर वानखडे, संदीप ठाकरे, किशोर निर्मल, पंकज सपकाल, विजय गिरी, नंदू टाले, संदीप वैद्य, सुरेश यादव, विशाल पाचंगे, तुकरंजी इंगले, सुमीत गवली, शरद चौधरी, बबन लायदे व सुनील टवलारे आदि उपस्थित थे.

Back to top button