अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रतीक अग्रवाल अध्यक्ष, पीयूष लढ्ढा सचिव

अ.भा. मारवाडी युवा मंच अमरावती शाखा

* नई कार्यकारणी में प्रतीक अग्रवाल संभालेंगे कोष
अमरावती/ दि. 11 –मारवाडी युवा मंच की अमरावती शाखा कार्यकारिणी का चयन हाल ही में सर्वसम्मति से किया गया. प्रतीक सुनील अग्रवाल अध्यक्ष, पीयूष लढ्ढा सचिव और प्रतीक दीपक अग्रवाल को सर्व सम्मति से कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया.
मंच अनेकानेक सामाजिक उपक्रम करता आया है. देशभर में मंच का काम हैं. नई कार्यकारिणी ने अमरावती में भी रक्तदान शिविर, भोजन वितरण, शीतल पानी के स्टॉल और नि:शुल्क टीकाकरण कैम्प के आयोजन का संकल्प व्यक्त किया. उसी प्रकार नये उपक्रमों को कार्यान्वित किया जायेगा. मंच से जुडने का आवाहन करते हुए अध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल ने संपर्क करने कहा है. उनका फोन नं. 8237751663 है. उन्होंने बताया कि शीघ्र ही संपूर्ण कार्यकारिणी की घोषणा होगी.
उल्लेखनीय है कि मारवाडी युवा मंच की अमरावती शाखा का गठन वर्ष 2018 में प्रेमचंद अग्रवाल के मार्गदर्शन में किया गया. संकेत गोयनका को अध्यक्ष बनाया गया. उपरांत शुभम अग्रवाल अध्यक्ष रहे. यह भी बताया गया कि मंच का 22 राज्यों में काम चल रहा है. 60 हजार से अधिक समर्पित सदस्य समाज सेवा के विविध आयाम साकार कर रहे हैं. संस्था ने 1 लाख 70 हजार से अधिक दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंगों का प्रत्यारोपण किया. 6 हजार से अधिक स्थानों पर वॉटर कूलर सेवाएं संचालित है. 1350 एम्बुलन्स एवं शववाहन उपलब्ध कराए गये हैं. 5 लाख से अधिक लोगों की ि

Back to top button