प्रतीक रघुवंशी का अंतराष्ट्रीय विद्यार्थी उद्योजक पुरस्कार स्पर्धा के लिए चयन
अमरावती/दि.16-शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के अणुविद्युत संकाय के छात्र प्रतीक रघुवंशी का केप टाउन, दक्षिण अफ्रिका में आयोजित अंतरराष्ट्रीय उद्योजक पुरस्कार स्पर्धा में हिस्सा लेने के लिए चयन हुआ है. ग्लोबल स्टुडंट एंटरप्रेन्योर अवॉर्डस अंतर्राष्ट्रीय सेमी फाइनल में भारत देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रतीक रघुवंशी का चयन हुआ है. उनके संशोधन का विषय एबल ग्लासेस-नॉन सर्जिकल नॉन-डेसिव स्माट्र बोन कंडक्शन हिअरिंग एंड यूजिंग डोम ट्रान्सड्यूसर यह है. सेमिफाइनल में विश्व के टॉप 21 छात्रों का समावेश है. स्पर्धा का यह राउंड 13 से 18 मई दौरान दक्षिण अफ्रिका के केपटाउन के फिल्म के सेट पर होगा. प्रतीक की सफलता में पर्यवेक्षक व मार्गदर्शक प्रा.ए.एम.शाह, डॉ.पी.आर.देशमुख, डॉ.आर.एम.मेटकर व संस्था के प्राचार्य डॉ.ए.एम.महल्ले का महत्वपूर्ण योगदान मिला. उक्त स्पर्धा में चयन होने पर प्राचार्य डॉ.ए.एम.महल्ले ने प्रतीक रघुवंशी का अभिनंदन व सत्कार किया.