अमरावती
प्रथमेश सिंग की क्रीडा क्षेत्र में उत्तम कामगिरी

प्रतिनिधि/दि.२५
अमरावती– स्थानीय ब्रजलाल बियानी कनिष्ठ महाविद्यालय के छात्र प्रथमेश सुनील सिंग बेसबॉल एवं मिनीगोल्फ क्रीडाक्षेत्र में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहुंच बनाई रखी जिसके चलते राज्यस्तरीय क्रीडा रत्न पुरस्कार प्राप्त हुआ और राष्ट्रस्तरीय स्तर पर मिनिगोल्फ का चयन३ रे नंबर पर आ गया. बेसबॉल में राष्ट्रीय स्तर सहभाग एवं उत्तम कामगिरी हेतु जिला क्रीडा कार्यालय अमरावती के तरफ से प्रथमेश सुनील सिंग को क्रीडा छात्रवृत्ति भी दी गई है.
इसके उपलक्ष्य में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी.एस. धोटे, उपप्राचार्य प्रा.राठीजी एवं क्रीडा शिक्षक प्रा. तिवारी,प्रा. लोमटे ने प्रथमेश सिंग का अभिनंदन करते हुए उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी.