अमरावतीमुख्य समाचार

टोपे नगर में ‘प्रति पंढरपुर’

गणेशोत्सव 2023

* पंडाल का भूमिपूजन हुआ
अमरावती/दि.29- शहर के प्रसिद्ध टोपे नगर स्थित श्री गणेश मंडल ने इस बार विठ्ठल नगरी पंढरपुर की झांकी संजीव की जाएगी. यह मंडल अपने आयोजन हेतु विदर्भ में प्रसिद्ध है. मंडल की कार्यकारिणी में इस वर्ष के गणेश उत्सव का निर्णय कर प्रति पंढरपुर साकार करने का कार्य आरंभ कर दिया. पंडाल का भूमिपूजन संपन्न हुआ.
इस समय सर्वश्री किरण पातुरकर, सुधीर सूर्यवंशी, डॉ. बबन बेलसरे, राजू नांगलिया, आनंद मिश्रा, संजय विधले, दिलीप देशमुख, दिलीप अग्रवाल के हस्ते भूमिपूजन किया गया. इस बार उत्सव अध्यक्ष संजय विधले मनोनीत किए गए. मंडल के सभी प्रमुख कार्यकर्ता सर्वश्री सिद्धार्थ वानखडे, राहुल बोंडे, सदानंद देशमुख, राकेश ठाकुर, प्रवीण भूत, रंजन तायडे, किशोर शिरभाते, राजू लदुकर, विकास देशमुख, प्रशांत लादुकर, मनीष दुबे, शैलेंद्र मिश्रा, संतोष डहाके, अखिलेश राठोड, अभिनव देशमुख, शिवम देशमुख, ऋत्विक देशमुख, शुभम भुजाडे, ऋषिकेश उपाधे, महिला सदस्य अमृता देशमुख, महल्ले, मंगला चारथल, जयश्री देशमुख और अन्य उपस्थित थे.

Back to top button