तिवसा नगरपंचायत की अध्यक्ष पद पर प्रतिभा गौरखेडे का निर्विरोध चयन
कांग्रेस के 15 तथा विपक्ष के 4 सदस्य रहे सभागृह में उपस्थित

तिवसा/दि.28 – तिवसा नगरपंचायत के अध्यक्ष योगेश वानखडे द्वारा इस्तीफा दिये जाने के कारण अध्यक्ष पद रिक्त हो गया था. इसके मुताबिक जिलाधिकारी कार्यालय ने उपजिलाधिकारी व पीठासीन अधिकारी ज्ञानेश्वर घ्यार व सहायक पीठासीन अधिकारी शिवदास मुसले की उपस्थिति में आज 28 मार्च को नगरपंचायत सभागृह में अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया पूर्ण की. नगराध्यक्ष पद के लिए प्रतिभा वसंत गौरखेडे का एकमात्रा नामांकन दाखिल होने से उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.
चुनाव प्रक्रिया नियोजित समय के मुताबिक सुबह 11 बजे नगरपंचायत के सभागृह में शुरु हुई 19 सदस्यों वाली इस नगरपंचायत में 18 सदस्य उपस्थित रहे. इनमें योगेश वानखडे, किसन मुंदाने, अमर वानखडे, प्रिया नरेंद्र विघ्ने, प्रीती दिवाकर घुरघुरे, संगीता सुनील राउत, मंगला सुनील बाखडे, नरेंद्र लांडगे, अर्चना गजानन भोंदे, माधुरी नागेश्वर पुसाम, प्रतिभा हरिदास भगत, सीमा आशीष खाकसे ऐसे कांग्रेस के 13 और स्वीकृत सदस्य सचिन बोरे, वैभव वानखडे ऐसे 15 सदस्य जबकि विपक्ष के घनराज थुल, आशीष ढोले, तृप्ति प्रकाश पडोले, सुवर्णा अजय आमले का समावेश है. इन सदस्यों की मौजूदगी में प्रतिभा गौरखेडे ने अपना नामांकन दाखिल किया है. उनके सुचक पार्षद अमर वानखडे थे. प्रतिभा गौरखेडे के अलावा कोई भी नामांकन दाखिल न होने पर पीठासीन अधिकारी ज्ञानेश्वर घ्यार ने प्रतिभा गौरखेडे को निर्विरोध निर्वाचित किया. योगेश वानखडे द्वारा इस्तीफा दिये जाने के बाद कुछ दिनों के लिए उपाध्यक्ष प्रिया विघ्ने को नगरपंचायत के अध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया था. आज अध्यक्ष पद के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए. निर्वाचन की घोषणा होने के बाद प्रतिभा गौरखेडे का पुष्पगुच्छ देकर सभी सदस्यों ने अभिनंदन किया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर के नेतृत्व में डॉ. राजुकाका ठाकुर, पूर्व सभापति दिलीपभाउ कालबांडे, मुकूंदराव देशमुख, शहराध्यक्ष सेतू देशमुख, नितिन मेहकरे, नरेंद्र विघ्ने, गजानन भोंबे, दिवाकर घुरघुरे, उमेश राउत, प्रणय गौरखेडे, प्रमोद वानखडे सहित सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे. नगरपंचायत की उपाध्यक्ष प्रिया विघ्ने जो प्रभारी अध्यक्ष पद पर कार्यरत थी, उन्होंने अध्यक्ष पद का पदभार प्रतिभा गौरखेडे को सौंपा. इस अवसर पर तहसीलदार मयूर मुसले, नायब तहसीलदार आशीष नागरे, पुलिस उपनिरीक्षक सपकाल उपस्थित थे.