अमरावतीमुख्य समाचार

प्रतिभा जाधव को मनपा में मिली अनुकंपा तत्व पर नियुक्ति

पूर्व महापौर विलास इंगोले के प्रयास रहे सफल

अमरावती/दि.8- स्थानीय महानगर पालिका की सेवा में रहनेवाले सागर जाधव का सेवाकाल के दौरान असमय निधन हो जाने के चलते उनकी पत्नी प्रतिभा जाधव को अनुकंपा तत्व पर शिक्षा विभाग में लिपीक पद पर नियुक्ति दी गई है. इस नियुक्ति के लिए पूर्व महापौर विलास इंगोले ने मनपा प्रशासन के साथ सतत संपर्क करते हुए लगातार प्रयास जारी रखे थे. जिसके चलते मनपा प्रशासन ने प्रतिभा जाधव की अनुकंपा तत्व पर नियुक्ति करने को लेकर आदेश जारी किये.
प्रतिभा जाधव की नियुक्ति का आदेश जारी होते ही प्रतिभा जाधव सहित इस नियुक्ति के लिए सफल प्रयास करनेवाले पूर्व महापौर विलास इंगोले का अनिकेत ढेंगरे, रोहित गवली, प्रभाकर वालसे, पंकज लुंगीकर, पिंटू मरोडकर, शिवम् हिंगू, मंगेश जाधव, अन्ना अनासाने, बालू इंगोले, धनराज रविकर, विजय घटाले, रमेश मरोडकर, सागर गावंडे, मोहित जायदे तथा हेमंत गोमेकर आदि ने अभिनंदन किया है.

Back to top button