अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शिरजगांव की प्रतिक्षा मांढले हुई केरल में हादसे का शिकार

एअर इंडिया में एअर होस्टेस के तौर पर थी कार्यरत

* कारीपुर विमानतल से ड्यूटी खत्म कर जा रही थी रुम पर
* बीच रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
* केरल से पार्थिव लाया गया शिरजगांव, हुआ अंतिम संस्कार
अमरावती /दि. 27– जिले के शिरजगांव कसबा में रहनेवाले सेवानिवृत्त सैनिक राजेश गोविंदराव मांढले की 22 वर्षीय बेटी प्रतिक्षा मांढले विगत 20 जनवरी को केरल के मलापुरम क्षेत्र में एक भीषण सडक हादसे का शिकार हुई. प्रतिक्षा मांढले विगत एक वर्ष से एअर इंडिया में हवाई सुंदरी यानी एअर होस्टेस के तौर पर कार्यरत थी तथा उसकी नियुक्ति केरल के कारीपुर विमानतल पर की गई थी. विगत 20 जनवरी की रात 3 बजे अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद प्रतिक्षा मांढले अपनी स्कूटी पर सवार होकर कारीपुर विमानतल से मलापुरम स्थित अपने रुम की ओर जा रही थी. तभी कोडोटी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरुपथ-अरीकोड जंक्शन पर विपरित दिशा से आ रहे ट्रक क्रमांक टीएनएस-7/बीओ-5400 ने प्रतिक्षा मांढले की दुपहिया को जोरदार टक्कर मारी. यह भिडंत इतनी भीषण थी कि, प्रतिक्षा मांढले की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही कोडोटी पुलिस ने तमिलनाडू से कन्नूर की ओर सब्जी लदा ट्रक लेकर जा रहे ट्रक चालक को तुरंत ही गिरफ्तार किया. साथ ही प्रतिक्षा मांढले के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाने के साथ ही मौके पर मिले दस्तावेजों के जरिए उसकी शिनाख्त करते हुए इस हादसे की जानकारी उसके परिजनों को दी गई. इस हादसे की जानकारी मिलते ही प्रतिक्षा मांढले के परिजनों सहित शिरजगांव कसबा गांव में जबरदस्त शोक की लहर व्याप्त हो गई. प्रतिक्षा के परिवार में माता-पिता, दादी व एक भाई है. केरल में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत प्रतिक्षा मांडले का शव विमान के जरिए नागपुर लाया गया. जहां से उसे शिरजगांव कसबा पहुंचाया गया तथा गत रोज शिरजगांव कसबा के स्मशानभूमि में प्रतिक्षा मांढले के पार्थिव का अंतिम संस्कार किया गया. इस समय शिरजगांव कसबा सहित आसपास के परिसर के अनेकों शोकाकुल नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button