अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सीएस (कंपनी सेक्रेटरी) बनना चाहती हैं प्रत्युषा बोरकर

अमरवती/दि.21-ब्रिजलाल बियाणी महाविद्यालय से कॉमर्स विषय में 95.83 अंक प्राप्त कर उतीर्ण हुई प्रत्युषा राजेन्द्र बोरकर भविष्य में सीएस (कंपनी सेक्रेटरी) बनना चाहती हैं. उन्होनें दैनिक अमरावती मंडल से बातचीत में कहा कि किसी भी विषय को समझ कर उस पर फोकस करना पडता हैं और समझ कर पढाई करने पर ही सफलता मिलती हैं. 5-6 घंटे लगातार पढाई करने के बाद मिली सफलता को ही वह अपनी सफलता की सच्ची महेनत मानती है. प्रत्युषा के पिता राजेन्द्र बोरकर एक निजी कंपनी में कार्य करते है तथा माता वृषाली रा. बोरकर एक गृहणी है. प्रत्युषा अपनी सफलता के पिछे माता-पिता व महाविद्यालय तथा कक्षा के शिक्षकों को मानती है.

Related Articles

Back to top button