अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रवीण आखरे ने 11 फीट गहरे पानी में फहराया तिरंगा

शहर पुलिस आयुक्तालय में कार्यरत है प्रवीण आखरे

अमरावती /दि.15- स्थानीय शहर पुलिस आयुक्तालय में पुलिस कर्मचारी के तौर पर कार्यरत प्रवीण आखरे ने आज स्वाधीनता दिवस का औचित्य साधते हुए शहर पुलिस के जलतरण केंद्र में 11 फीट गहरे पानी के नीचे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहराकर आजादी का उत्साह मनाया. इस अवसर पर प्रवीण आखरे का उत्साह बढाने हेतु शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकर व सागर पाटिल सहित शहर पुलिस के अन्य कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
पुलिस जलतरण केंद्र में पुलिस कर्मचारी के तौर पर तैनात रहने वाले प्रवीण आखरे ने अब तक पानी की सतह पर और पानी के भीतर स्थिर रहते हुए योगासन कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड तथा एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया है. वहीं आज प्रवीण आखरे ने 11 फीट गहरे पानी में तिरंगा झंडा फहराकर अनूठे तरीके से स्वाधीनता दिवस मनाया. विशेष उल्लेखनीय है कि, प्रवीण आखरे ने इससे पहले बाढ नियंत्रण तथा राहत व बचाव पथक में भी काम किया है तथा उस दौरान 78 शवों को बाढ के पानी से बाहर निकालने के साथ ही 55 लोगों की जान भी बचाई है.

Related Articles

Back to top button