* सेना निरीक्षक दामिनी राठोड ने भी दी बधाई
अमरावती/दि.2-20 वर्षो से शिवसेना में कार्यरत प्रवीण वीणा प्रभाकर दिधाते को शिवसेना अंतर्गत युवा सेना का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. जिससे उनका व्यापक अभिनंदन हो रहा है. शिवसेना की निरीक्षक दामिनी संजय राठोड ने भी प्रवीण दिधाते को नई नियुक्ति हेतु बधाई व शुभकामनाएं दी हैै.
निष्ठावान शिवसैनिक
प्रवीण दिधाते शिवसेना पक्ष प्रमुख बालासाहब ठाकरे के विचारों से प्रेरित होकर दो दशकों से शिवसेना में कार्यरत है. उन्होंने विद्यार्थी सेना में शाखा प्रमुख, जिला प्रमुख और युवा सेना में शहर प्रमुख से जिला प्रमुख जैसे पद पर कार्य किया है. कई आंदोलन किए. विद्यार्थियों को न्याय दिलाने भी दिधाते कार्यरत रहे. उन्होंने चुनाव के दौरान भी पार्टी के निर्देशों का अनुपालन कर कार्य किया.
सांसद शिंदे के निर्देश
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे के निर्देश पर युवा सेना कार्याध्यक्ष पूर्वेश सरनाइक, सचिव किरण साली ने अमरावती लोकसभा युवा सेना जिलाध्यक्ष का जिम्मा प्रवीण दिधाते को सौंपा. उनकी नियुक्ति पर युवा सेना के पश्चिम विदर्भ नेता ऋ षि जाधव, विभागीय सचिव विठठल सरप, संयोजक एड. विराज निकम, निरीक्षक राहुल कराले, युवती सेना निरीक्षक दामिनी राठोड, जिला प्रमुख अरूण पडोले, सौरभ नागोसे आदि ने बधाई दी है. अभिनंदन किया है. श्ाुभकामनाएं दी है. प्रवीण दिधाते ने दी गई जिम्मेदारी का स्वीकार कर जिले में सभी को साथ लेकर युवा सेना संगठन मजबूत करने की बात कही है.