अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रवीण गुल्हाने ने चांदूर बाजार आयटीआय को दी भेंट

प्रशिक्षणार्थियों को किया मार्गदर्शन

चांदूर बाजार/दि.4-इंडो जर्मन टूल रूल औरंगाबाद के राज्य ट्रेनर प्रवीण गुल्हाने ने चांदूर बाजार के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था को भेंट देकर प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन किया. उन्होंने कहा कि, प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद सभी को नौकरी मिलेगी, इसकी कोई गारंटी नहीं होती. इसलिए इंडो जर्मन टूल रुल औरंगाबाद की ओर से कर्ज की सुविधा उपलब्ध की जाएगी. ताकि युवा अपने पैरों पर खडे हो सके. और वे स्वयं का उद्योग शुरु कर सकते है. प्रवीण गुल्हाने का स्वागत प्राचार्य श्रीराम मुले ने किया. इस समय सतीश ढेपे, राजेंद्र नांदणे, माहुरे, फुसे, शिरभाते, भीषण, देशमुख, गिरे, खैरकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button