अमरावती

बॉडी बिल्डिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त कर प्रवीण खोब्रागडे ने जिले का नाम किया रोशन

अरूण पडोले का कथन, बालासाहब की शिवसेना ने किया सत्कार

अमरावती /दि. १८- अमरावती पुलिस आयुक्तालय के कर्मचारी प्रवीण खोब्रागडे ने पुणे में आयोजित बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल कर अमरावती जिले का नाम रोशन किया है, इस आशय का गौरवपूर्ण कथन बालासाहब की शिवसेना के जिलाप्रमुख अरूण पडोले ने किया. ३३ वीं महाराष्ट्र राज्य पुलिस क्रीडा स्पर्धा २०२३ का राज्य आरक्षित पुलिस बल क्र.२ मैदान वानवडी पुणे में हाल ही में आयोजन किया गया. पुलिस दल में क्रीडा संस्कृति विकसित होकर खिलाड़ियों में एकजुटता निर्माण करने के उद्देश्य से इस स्पर्धा का आयोजन किया गया. राज्य के विविध स्थानों से खिलाड़ी सहभागी हुए थे. अमरावती से अमरावती पुलिस आयुक्तालय के कर्मचारी प्रवीण खोरडे ने बॉडी बिल्डींग स्पर्धा में हिस्सा लिया था. प्रवीण खोब्रागडे ने १०० किलो वजन गुट बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में गोल्ड मेडल प्राप्त कर अमरावती शहर का नाम रोशन किया. प्रवीण खोब्रागडे की इस शानदार सफलता पर बालासाहब की शिवसेना की ओर से आज शॉल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार का शुभकामनाएं दी गई. इस अवसर पर जिला प्रमुख अरूण पडोले, महानगर प्रमुख संतोष बद्रे, निखिल बिजवे, सागर शिरभाते, वैभव बिजवे, रुद्र तिवारी, विशाल उपाध्याय, राजेश धोटे, सुमित बिजवे, पंकज मुडे, शुभम वानखडे, वृंदा मुक्तेवार, संगीता मडावी, निर्मला बोंडे, प्रीति साहू, जयुताई चांडक, अमन मडावी, अखिल ठाकरे, पवन बोंडे, सूरज बरडे, शुभम जैन, निखिल शर्मा, शैलेश सूर्यवंशी, सुधीर शेलोकार, करन शर्मा, सागर बद्रे, योगेश मानेकर, अजय महल्ले उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button