अमरावती

महाराष्ट्र स्टेट पुलिस गेम्स में प्रवीण खोब्रागडे ने पाया सुवर्ण पदक

100 किलो वजन समूह के बॉडी बिल्डिंग में बाजी मारी

पुणे के एसआरपीएफ मैदान में 13 टीमों ने लिया था भाग
अमरावती/दि.12 – पुणे के एसआरपीएफ मैदान में 33 वे महाराष्ट्र पुलिस गेम्स 2022 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें 18 खेलों का समावेश किया गया. इसमें महाराष्ट्र भर की 13 टीमों ने भाग लिया. इस दौरान 100 किलो वजन समूह की बॉडी बिल्डिंग के अमरावती के पुलिस कर्मचारी प्रवीण खोब्रागडे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुवर्ण पदक प्राप्त किया. इस पर पुलिस आयुक्त समेत सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने खोब्रागडे का अभिनंदन किया.
पुलिस दल के अधिकारी, कर्मचारियों के खेल गुणों को बढावा देने के लिए हमेशा विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाता है. इसी तरह पुणे के एसआरपीएफ मैदान में 33 वे महाराष्ट्र पुलिस गेम्स 2022 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में अमरावती परिक्षेत्र, औरंगाबाद व नांदेड परिक्षेत्र, कोल्हापुर परिक्षेत्र, नई मुंबई परिक्षेत्र, मिराभाईंदर व कोंकण परिक्षेत्र, मुंबई शहर, नागपुर शहर, नागपुर परिक्षेत्र, नाशिक परिक्षेत्र, पुणे शहर व पिंपरी ऐसे 13 टीमों ने भाग लिया. चिंचवड, रेल्वे परिक्षेत्र, एसआरपीएफ और प्रशिक्षण संचनालय इस प्रतियोगिता में तैराकी, हॉकी, फूटबॉल, हैंडबॉल, कुश्ती, जुडो, बॉक्सिंग, तायक्वांडो, कबड्डी, बॉडी बिल्डिंग, पॉवर लिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग, अथेलेटिक्स, क्रॉस-कन्ट्री, बॉस्केट बॉल, खो-खो, वॉलीबॉल ऐसे 18 खेलों का समावेश किया गया था.
अमरावती के पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के मार्गदर्शन में पुलिस आयुक्त कार्यालय अमरावती शहर की 70 खिलाडियों की टीम पुणे में भाग लेने गई थी. जिसमें पुलिस कर्मचारी प्रवीण खोब्रागडे ने 100 किलो वजन समूह बॉडी बिल्डिंग खेल में उम्दा प्रदर्शन करते हुए सुवर्ण पदक प्राप्त किया. जिससे अमरावती शहर पुलिस दल का मान और अधिक बढा. इस पर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर, पुलिस उपयुक्त विक्रम साली ने पुलिस कर्मचारी प्रवीण खोब्रागडे को शुभकामनाए देते हुए अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button