प्रवीण पोटे बने भाजपा के ‘चुनावी कैप्टन’
मनपा, जिप व नप के चुनाव की कमान संभालेंगे
* भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने सौंपी बडी जिम्मेदारी
अमरावती/दि.9– भारतीय जनता पार्टी द्वारा अमरावती जिले के ‘हैवीवेट’ नेता तथा पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील को अमरावती जिले का ‘चुनावी कैप्टन’ नियुक्त किया गया है. ऐसे में अब अमरावती महानगरपालिका व जिला परिषद के साथ ही जिले की सभी नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के चुनाव की कमान पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील के हाथों में रहेगी और उन्हीं के नेतृत्वतले अमरावती जिले में स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव लडे जायेंगे. गत रोज ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे को यह बडी जिम्मेदारी सौंपे जाने की घोषणा की है और पोटे को चुनाव प्रमुख के तौर पर नियुक्ति का पत्र भी सौंपा है.
* 2017 का इतिहास दोहरायेंगे, फिर से कमल खिलायेंगे
भाजपा के चुनावी प्रमुख नियुक्त होने के बाद दैनिक अमरावती मंडल के साथ विशेष तौर पर बातचीत करते हुए पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे ने कहा कि, पार्टी के आदेश पर उन्होंने इससे पहले भी वर्ष 2017 में अमरावती महानगरपालिका के साथ-साथ नगर पालिका व नगर पंचायतों के चुनाव का जिम्मा संभाला था. जिसके तहत अमरावती महानगर पालिका में जहां 45 सदस्य निर्वाचित करते हुए स्पष्ट बहुमत हासिल किया गया था. वहीं जिले की अधिकांश नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों में भी भाजपा ने स्पष्ट जीत हासिल की थी तथा सीधे जनता के बीच से हुए चुनाव में भाजपा का ही नगराध्यक्ष चुना गया था. इसके अलावा जिला परिषद के चुनाव में भी पार्टी को अपेक्षा से दोगुनी सफलता मिली थी. इसी इतिहास को एक बार फिर दोहराते हुए पहले से बडी जीत पार्टी को दिलवाने का पूरा प्रयास पूरी ताकत के साथ किया जायेगा. जिसके लिए शहर एवं जिलास्तर पर एक विशेष समिती गठित की जायेगी, जो शक्ति केंद्र व बूथ स्तर पर पार्टी की स्थिति का जमिनी आकलन करेगी और इस समिती के सुझाव पर पार्टी को संगठनात्मक रूप से मजबूत करने हेतु तमाम आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. इसके अलावा स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव में सुनिश्चित जीत के लिए प्रत्याशी तय करने से लेकर प्रत्याशी के प्रचार में पूरी पारदर्शकता रखी जायेगी और एक बार प्रत्याशी तय हो जाने के बाद सभी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उसकी जीत के लिए पूरी तरह से एकजूट होकर पूरे जी-जान के साथ काम करेंगे, यह सुनिश्चित किया जायेगा. पार्टी द्वारा खुद को चुनावी अभियान की कमान सौंपे जाने पर पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे ने कहा कि, वे पार्टी के एक सामान्य कार्यकर्ता है और पार्टी ने उनके द्वारा किये गये कामों पर भरोसा जताया है. यह उनके लिए एक बडी उपलब्धि है और वे इस जिम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वहन करने के लिए कृतसंकल्प है.