अमरावतीमहाराष्ट्र
प्रवीण पोटे ने बावनकुले को पहनाया सोने का मुकुट
अमरावती – बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और जिले के नये पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में मिली अभूतपूर्व सफलता के कारण आज शहर जिला भाजपा ने बावनकुले का जंगी स्वागत किया. इर्विन चौक के पास स्थित शहर जिलाध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल के जनसंपर्क कार्यालय में बावनकुले को सोने का ताज पहनाकर उनकी भव्य अगवानी के यह छायाचित्र. (फोटो – शुभम अग्रवाल).