अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रवीण पोटे ने की सीएम फडणवीस से भेंट

अमरावती के विकास प्रकल्पों पर चर्चा

अमरावती/दि. 18– शहर जिला भाजपाध्यक्ष और पूर्व राज्य मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल ने नागपुर में रामगिरी बंगले पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भेंट की. बीजेपी की राज्य में 132 सीटों पर शानदार विजय के लिए फडणवीस को बधाई देकर पोटे पाटिल ने उनका स्नेहील अभिनंदन किया. इस समय जयंत डेहनकर, शिवराय कुलकर्णी, प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, चेतन पवार और अन्य भी मौजूद थे.
प्रवीण पोटे पाटिल ने अमरावती के अनेक विकास परियोजनाओं के संदर्भ में मुख्यमंत्री से विचार विनिमय किया. पोटे पाटिल ने परियोजनाओं को शीघ्रता से क्रियान्वित करने का अनुरोध मुख्यमंत्री फडणवीस से किया. उल्लेखनीय है कि, अमरावती में मराठी भाषा विद्यापीठ स्थापित हुआ है. उसी प्रकार शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय भी कार्यान्वित हो चुका है. लगभग एक हजार करोड की अमरावती शहर की विस्तारीत जलापूर्ति पाइप लाइन का प्रकल्प का वर्क ऑर्डर हो चुका है. उसी प्रकार मेडीकल कॉलेज की अपनी इमारत का शिलान्यास का दावा पिछले दिनों किया गया था. देवेंद्र फडणवीस अमरावती जिले के पालकमंत्री रह चुके हैं. उनके पालकमंत्री कार्यकाल में अमरावती को अनगिनत सौगातें मिलने का भी उल्लेख इस भेंट दौरान किया गया.

* केंद्रीय मंत्री गडकरी से भी भेंट
प्रवीण पोटे पाटिल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उनके नागपुर स्थित निवास पर शिष्टमंडल सहित भेंट की. इस समय विविध विकास मुद्दों पर चर्चा की गई. सर्वश्री जयंत डेहनकर, शिवराय कुलकर्णी, प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, शहर जिला महामंत्री चेतन पवार और अन्य उपस्थित थे.

 

Back to top button