छत्रपति शिवाजी महाराज समिति के प्रवीण पोटे पाटिल अध्यक्ष
स्वागताध्यक्ष पद पर एड. प्रशांत देशपांडे व अभिजीत अडसूल
* शिव जयंती निमित्त परकोट के भितर 28 को महाशोभायात्रा का आयोजन
अमरावती /दि. 18– पुराने अमरावती शहर के भाजीबाजार परिसर के श्री छत्रपति शिवाजी महाराज समिति की तरफ से गुरुवार 28 मार्च को तिथि के मुताबिक मनाई जानेवाली छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती महोत्सव की नई कार्यकारिणी घोषित की गई. राजू पारेख की अध्यक्षता में हुई बैठक में मान्यवरो के हाथों भारत माता, छत्रपति शिवाजी महाराज व स्वतंत्र वीर सावरकर की प्रतिमा का पूजन व माल्यार्पण कर शुभारंभ हुआ. नई कार्यकारिणी में विधायक प्रवीण पोटे पाटिल को अध्यक्ष तथा स्वागताध्यक्ष पद पर एड. प्रशांत देशपांडे व पूर्व विधायक कैप्टन अभिजीत अडसूल की नियुक्ति की गई है.
इस अवसर पर विहिंप के विभाग संगठक बंटी पारवानी ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया. छत्रपति शिवाजी महाराज महोत्सव की इस कार्यकारिणी में प्रमुख मार्गदर्शक के रुप में पूर्व विधायक जगदीश गुप्ता, प्रा. डॉ. नितिन धांडे, कार्याध्यक्ष राजेश गोयनका, उपाध्यक्ष पद पर प्रा. संजय तिरथकर, मुर्तिजापुर के पूर्व नगराध्यक्ष नानकराम नेभनानी, रवि केशरवानी, गंगा खारकर, कोषाध्यक्ष पद पर अमित खेडकर, सहकोषाध्यक्ष स्वप्निल करुले, संकेत निकम, सचिव पद पर अशोक पांडे, सहसचिव के रुप में शुभम पांढरे, हर्षद जयस्वाल, सहसंयोजक वैभव बेलसरे, व्यवस्थापक श्रीकांत करुले, सहव्यवस्थापक शंतनू फुकटे की नियुक्ति की गई है. सदस्य के रुप में शेखर मालोदे, प्रथमेश दलाल, पंकज खोलापुरे, प्रथमेश गणेशकर, पंकज गायकवाड, नितिन अनासाने, अनिकेत मारोडकर, पराग मल्ल, आकाश बगाडे का समावेश किया गया है. बैठक में प्रास्ताविक सुधीर बोपुलकर ने किया. संचालन मयुर दोडके ने व आभार प्रदशन रोशन गौड ने किया. बैठक में परिसर के अनेक कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित थे.
* सोमेश्वर मंदिर में अभिषेक व महाशोभायात्रा
गुरुवार 28 मार्च को सुबह 8 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज जन्मोत्सव निमित्त पुरातन सोमेश्वर मंदिर में समिति की तरफ से भगवान महादेव का दुग्धाभिषेक किया जाएगा. पश्चात शाम 5 बजे मनपा शाखा नं. 6 के प्रांगण में छत्रपति शिवाजी महाराज का पालकी पूजन समारोह व विविध झांकी, ढोल पथक, आतिषबाजी, जीवित झांकी व दिंडी के साथ महाशोभायात्रा निकाली जाएगी. यह शोभायात्रा शहर के विविध मार्गो से भ्रमण कर वापस शाला नं. 6 प्रांगण में पहुंचकर समाप्त होगी. इस शोभायात्रा में नागरिकों को बडी संख्या में शामिल होने का अनुरोध समिति की तरफ से किया गया है.