अमरावती

एसओएस के प्रवीण टोंगे, नितिन श्रीवास बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित

एसओएस के प्रवीण टोंगे, नितिन श्रीवास बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित
धामणगांव रेलवे-दि.14 मेघे ग्रुप ऑफ स्कूल की ओर से स्कूल ऑफ स्कॉलर की विविध शाखाओं के शिक्षकों के सम्मानार्थ परिर्वन के प्रवर्तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. नागपुर वानाडोंगरी के यशवंतराव चव्हाण कॉलेज ऑफ इंजीनिअरिंग के श्री दत्ता मेघे ऑडीटोरियम में शिक्षक दिन निमित्त यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में स्कूल ऑफ स्कॉलर्स की विविध शाखाओं के शिक्षकों को बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया.
स्कूल ऑफ स्कॉलर्स, धामणगांव रेलवे के प्रायमरी विभाग से स्कूल के ग्रंथपाल प्रवीण टोंगे व हाइस्कूल विभाग से अंग्रेजी के शिक्षक नितिन श्रीवास को बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया. भरत कागडे को बेस्ट नॉन टिचिंग स्टाफ अवार्ड से सम्मानित किया गया. ग्रंथपाल प्रवीण टोंगे व अंग्रेजी शिक्षकक नितिन श्रीवास को बेस्ट टीचर अवार्ड से दत्ता मेघे इंस्टी. ऑफ मेडिकल साइन्स सांवगी मेघे के कुलगुरु डॉ. वेदप्रकाश मिश्रा के हाथों, मेघे ग्रुप ऑफ स्कूल्स की मुख्य सलाहकार देविका मेघे, संचालिका आभा मेघे, संचालक अजिंक्य अंबरखाने, यशवंतराव चव्हाण कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्राचार्य डॉ. उदयकुमार वाघे की प्रमुख उपस्थिति में प्रमाणपत्र व बॅच देकर सम्मानित किया गया. इस निमित्त डॉ. भैरोबा मुंजाल, शबाना खान, सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने प्रवीण टोंगे व नितिन श्रीवास का गौरव किया.

Related Articles

Back to top button