अमरावती

अंजनगांव सुर्जी में ताटिका मारोती उत्सव समारोह

गुलजारपुरा में प्राचीन परंपरा कायम

अंजनगांवसुर्जी-दि. 14 शहर में परंपरा के अनुसार हर उत्सव हर्षोल्लास के साथ आयोजित किए जाते है. भाद्रपद पूर्णिमा के दूसरे दिन शहर के गुलजारपुरा में ताटिका मारोती उत्सव मनाने की प्राचीन परंपरा है. गणेश विसर्जन के दूसरे दिन भाद्रपद पूर्णिमा के दिन यह उत्सव मनाया जाता है.
भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान तथा नारदमुनि, ताटिका, शुर्पनखा व भारत माता की झांकी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहती है तथा वीर हनुमान व्यायाम शाला, गणेश मंडल द्बारा विराजमान गणेशमूर्ति हरिभजन मंडल के पारंपरिक ढोल, झांज, भजन भी आकर्षण का केन्द्र रहते है. इस अवसर पर शहर के वेद मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाती है और श्रीराम चौक यहां शोभायात्रा का समापन किया जाता है. ताटिका मारोती उत्सव ताडका वध यानी अज्ञान पर ज्ञान से शत्रु पर पराक्रम से विजय प्राप्त होने का उत्सव है. गुलजारपुरा क्षेत्रों के नागरिको ने इस परंपरा को अनेक वर्षो से कायम रखा है.

Back to top button