अमरावतीमुख्य समाचार

भातकुली के नए थानेदार बने प्रवीण वांगे

भातकुली के निरीक्षक रमेश टाले बने कोतवाली के दुय्यम थानेदार

* भातकुली पुलिस थाने में एन्टी करप्शन के दल ने मारा था छापा
* आनन-फानन में पुलिस आयुक्त ने जारी किये आदेश
अमरावती/ दि.21 – एक सप्ताह पूर्व भातकुली पुलिस थाने में एन्टी करप्शन ब्युरो विभाग के दल ने छापा मारकर एक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगहाथों गिरफ्तार किया था. इसपर पुलिस आयुक्त ने आनन-फानन में भातकुली के थानेदार रमेश टाले का कोतवाली पुलिस थाने में दुय्यम थानेदार के पद पर तबादला किया. उनकी जगह भातकुली के नए थानेदार की जिम्मेदारी गाडगे नगर के प्रवीण वांगे को सौंपी गई.
एन्टी करप्शन ब्युरो विभाग की ओर से कार्रवाई की जाती है, ऐसे में पुलिस आयुक्त संंबंधित थानेदार का दूसरे पुलिस थाने में तबादला कर देते है. पिछले सप्ताह एन्टी करप्शन ब्युरो विभाग के दल ने भातकुली पुलिस थाने में जाल बिछाकर एक पुलिस अधिकारी व एक पुलिस कर्मचारी को शिकायतकर्ता से रिश्वत स्वीकार करते समय रंगहाथों धरदबोचा था. जिसके चलते पुलिस आयुक्त ने रमेश टाले को वहां से हटाकर उनकी जगह गाडगे नगर के दुय्यम निरीक्षक प्रवीण वांगे को भातकुली पुलिस थाने के थानेदार की जिम्मेदारी सौंपी. इसके पहले वलगांव पुलिस थाने में भी एसीबी के दल ने छापा मारा था. इसके बाद वहां के थानेदार वापसे को हटाकर राजापेठ के दुय्यम पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र अपरकर को वलगांव के थानेदार की जिम्मेदारी सौंपी.

 

Related Articles

Back to top button