अमरावती प्रतिनिधि/दि.२४ – राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की संकल्पना से साकार किये गए मोझरी का प्रार्थना मंदिर अब जीर्णशीर्ण होते जा रहा है. यह मंदिर ढहाने के संदर्भ में हलचले तेज हो गई है. श्री गुरुदेव युवा मंच ने इसका विरोध दर्शाना भी शुरु किया है. मंदिर ढहाने के बजाय उसका जतन करने का मुद्दा गुरुदेव युवा मंच ने उठाया है. यहां बता दे कि राष्ट्रसंत की ओर से स्थापित किये गये गुरुकुंज आश्रम से विश्व को शांति का संदेश दिया जाता है. आश्रम की प्रत्यक वास्तू और उसकी रचना स्वयं राष्ट्रसंत ने की थी. राष्ट्रसंत व्दारा निर्मित यह ऐतिहासिक मंदिर जीर्ण होने की वजह से गिराया जाएगा, लेकिन राष्ट्रसंत की विरासत को बरकरार रखने के लिए अब गुरुदेव भक्त आगे आया है. इस मंदिर में आज भी सभी धर्म के गुरुओं के फोटो लगे है. राष्ट्रसंत का आसन भी यहां पर है, जिसपर फूल अर्पित किये जाते है. यहां के प्रार्थना मंदिर में राष्ट्रसंत जब थे उस समय सामूदायिक ध्यान भी होता था. अब यह मंदिर गिराने की हलचले दिखाई देते ही विरोध भी शुरु हो गया है. युवा मंच के प्रवर्तक ज्ञानेश्वर र क्षक ने कहा है कि मंदिर को गिराने की बजाय उसका जतन करना चाहिए. वहीं मंदिर के जतन के लिए विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले, मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे, पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर, राज्य मंत्री बच्चू कडू ने आगे आना चाहिए.