अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – विधिमंडल की पंचायत राज समिति 6 से 8 अक्तूबर दरमियान जिला दौरे पर आ रही है. समिति व्दारा मंगाए गए प्रश्न-उत्तरोें के नोट्स विधिमंडल सचिवालय में प्रस्तुत किए गए हैं. इसके साथ ही जिला परिषद की ओर से पीआरसी को आने के संदर्भ में अधिकृत निमंत्रण भी दिया गया है.
जिला परिषद के विविध विभागों की जांच के लिए विधिमंडल के विधायकों की पंचायत राज समिति यानि पीआरसी 6 से 8 अक्तूबर दरमियान जिले में आ रही है. समिति में प्रमुख रुप से बुलढाणा जिले के विधायक संजय रायमुलकर उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही विधान परिषद व विधान सभा के समसमान विधायकों का समिति में समावेश है. पीआरसी ने मिनी मंत्रालय से मांगी गई जानकारी विधिमंडल सचिवालय मेें प्रस्तुत की गई है. बावजूद इसके अधिकृत निमंत्रण भी विधायक रायमुलकर को दिए जाने की जानकारी है. कुल मिलाकर पंचायत राज समिति जि.प. की जांच करने के कारण विविध विभाग काम में लग गए हैं. मुख्यालय की इमारत देखभाल दुरुस्ती का भी काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है. परिचर से लेकर अधिकारियों तक सभी दौड़धूप करते नजर आ रहे हैं.