अमरावती / दि.22-जिले के डेढ लाख कृषि पंप धारकों पर 1 हजार करोड रुपए बकाया है. जिसमें सितंबर 2020 तक बकायादार किसानों व्दारा 800 करोड रुपए बिजली बिल अदा किए जाने पर उन्हें 50 प्रतिशत लाभ मिल सकता है. इसी दौरान जिले के 165 बकायादारों की बिजली खंडित की गई थी. किंतु ऊर्जा मंत्री के आदेशानुसार पूर्ववत कृषि पंप धारकों के बिजली कनेक्शन जोड दिए गए. जिससे किसानों को बडी राहत प्राप्त हुई हैं.
जिले में 1 लाख 51 हजार कृषि पंप धारक किसानों के बिजली कनेक्शन पूर्ववत जोड दिए गए. बकायदार किसानों से बिजली के बिल की वसूली के लिए महावितरण व्दारा अभियान चलाया गया था. जिसे राज्य सरकार के बजट सत्र में किसानों के बिजली कनेक्शन खंडित किए जाने को स्थगिती दी. जिसके चलते महावितरण व्दारा किसानों के बिजली कनेक्शन पूर्ववत जोडे गए.