पूर्व डीवायएसपी विनायक सुसतकर का निधन

अमरावती/ दि.22– डॉ.विवेक सुसतकर के पिता सेवानिवृत्त डीवायएसपी विनायकराव सुसतकर का 20 फरवरी की रात अल्प बीमारी के चलते निधन हो गया. उनकी अंत्ययात्रा उनके निवास स्थान अर्जुन नगर से निकाली गई. सुसतकर के पार्थीव पर हिंदु स्मशान भूमि पर अत्यंविधि की गई. वे अपने पीछे दो पुत्र, बहु, एक बेटी, दामाद ऐसा भरापुरा परिवार छोड गए है.
विनायक सुसतकर वर्ष 1983 बैच के पीएसआई थे. उन्होंने गोंदिया, गडचिरोली व चंद्रपुर में सेवा दी. उसके बाद प्रमोशन पर पीआई के रुप में 1994 में अमरावती में पदासीन हुए. उन्होंने नागपुरी गेट, राजापेठ, शहर यातायात में सेवा दी. इसके बाद मोर्शी, खामगांव, अकोट, भंडारा और मुंबई क्राईम ब्रांच में कामकाज देखा. खासबात यह है कि वे सामान्य किसान परिवार में जन्मे थे. उनकी यह यात्रा पुलिस काँस्टेबल से शुुर होकर डीवायएसपी तक पूरी हुई. वे 2012 में सेवानिवृत्त हुए. वे मुर्तिजापुर तहसील के माना के मूल निवासी थे.