देवरा में खरीफ सीजन पूर्व कार्यशाला संपन्न
शिराला/दि.28– मृग नक्षत्र जैसे जैसे निकट आ रहा है. वैसे- वैसे खरीप पूर्व मशागत के लिए किसान बंधु दिन रात मेहनत करके जमीन बुआई योग्य करने में लीन है. किसानों को बीज, खाद, चयन संबंध मेेंं तकनीकी बातों की जानकारी होने की दृष्टि से और उत्पादन खर्च कम करने के लिए तहसील कृषि अधिकारी अमरावती व मंडल कृषि अधिकारी वलगांव की ओर से अमरावती विभागीय कृषि सहसंचालक किसन मुले की अध्यक्षता में पास ही के देवरा में खरीप सीजन पूर्व कार्यशाला का आयोजन किया गया था.
इस कार्यशाला में डॉ. राहुल सातपुते, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे. इस समय कृषि अधिकारी सागर इंगोले ने गांव की बुआई के योग्य क्षेत्रानुसार विविध फसलों की रोपन व उपलब्ध बीज इस संबंध में जानकारी दी तथा मंडल कृषि अधिकारी नीता कवारे ने कृषि व कृषि संलग्न योजना की जानकारी देकर किसानों ने बडे प्रमाण में लाभ देने का आवाहन कर इस कार्यशाला में सभी उपस्थित मान्यवरोें का व किसान बंधुओं का आभार माना. इस समय कृषि संचालक किसन मुले के हाथों उत्कृष्ट काम संबंध में कृषि सहायक मुकुंदा भुरे का सत्कार किया गया. इस कार्यक्रम का सूत्र संचालक उपसरपंच गजानन देशमुख ने किया. इस समय कृषिपर्यवेक्षिका शुभांगी बोंडे, कृषि सहायक मारोती जाधव, कृषिमित्र ज्ञानेश्वर कडू, महिला बचत गुट की अध्यक्षा, महिला, किसान बंधु बडी संख्या में उपस्थित थे.