अमरावतीमहाराष्ट्र

चिखलदरा में प्रहार का लोकसभा पूर्व कार्यकर्ता सम्मेलन

सैकडों कार्यकर्ता रहे उपस्थित

चिखलदरा/दि.2-मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल की अध्यक्षता में तथा रोहित पटेल की मुख्य उपस्थिति में आज दोपहर 2 बजे कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें सैकडों कार्यकर्ता समेत सरपंच, उपसरपंच, तथा ग्राम पंचायत सदस्य उपस्थित रहे. सम्मेलन में जामली के उपसरपंच विनायक येवले ने प्रहार में प्रवेश किया. विधायक पटेल ने शॉल व श्रीफल देकर येवले का सत्कार किया. इस समय मंच पर प्रवीण पाटिल, बबलू जवंजाल, राजेश सेमलकर, गजानन येवले, रोहित पटेल, बन्सी जामकर, पूर्व नपं उपाध्यक्ष अब्दुल भाई, प्रमोद नाईक, शैलेश पाल, अन्वर भाई, जगन शनवारे उपस्थित थे. सर्वप्रथम रोहित पटेल ने प्रस्तावना रखते हुए बताया कि, कल धारणी में सभा ली गई थी. उस सभा में भी इसी प्रकार सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे. चिखलदरा तहसील विकास में पिछडा है. क्योंकि यहां की70 से 80 प्रतिशत जमीन वन विभाग की है. मंजूरी नहीं मिलने के कारण कई विकास कार्य बाधित होते है. लेकिन विधायक पटेल ने कई गांव में सडकें बनवाई तथा निधि उपलब्ध कराई. इतनाही नहीं तो कई गांव में सडक, पानी, बिजली उपलब्ध कराने का काम किया. आज भी कई काम जारी है. रोहित पटेल ने आगे कहा कि, आज की सभा शक्ती प्रदर्शन करना या भीड करना ही है, बल्कि क्षेत्र के सरपंच, उपसरपंच को तथा पदाधिकारियों को यह बताना है कि, आपके साथ कई बाहर के नेतागण आएंगे, साथमें फोटो खिंचवाएंगे तथा मीठी मीठी बातें करेंगे, मगर आपको उन्हें बता देना है कि, हम प्रहार के कार्यकर्ता है तथा हमारे नेता की ही हम बात सुनेंगे. जिससे हमारा उम्मीदवार विजयी हो तथा यहां का विकास हो यहीं हम सभी की भूमिका रहनी चाहिए. समाचार लिखे जाने तक सम्मेलन जारी था. इस समय सेमाडोह, हतरू, रायपुर, सलोना, आमझरी, टेम्बुसोडा, जामली, मोथा, शहापुर, कामापुर, काटकुंभ, चुर्णी, सहित कई गांवों के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button