अमरावती

महावितरण द्बारा मानसून पूर्व दुरुस्तियां शुरु

दुरुस्ती-देखभाल के लिए बंद करनी पड रही आपूर्ति- महावितरण

अमरावती/दि.20 – हर वर्ष बारिश शुरु होने से पहले महावितरण द्बारा बिजली यंत्रणा की देखभाल व दुरुस्ती के कार्य किये जाते है. बिजली के तारों के समीप वाले पेडों की टहनीयां कांटना यंत्रणा की देखभाल व दुरुस्ति के काम बारिश शुरु होने से पहले निपटाने जरुरी रहते है. इसलिए जिस क्षेत्र में दुरुस्ती के काम शुरु है, उन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रखकर काम निपटाये जा रहे है. इसलिए ग्राहक महावितरण को सहयोग करें, यह अपील की जा रही है.
बिजली यंत्रणा के देखभाल दुरुस्ती अंतर्गत बरसात में ज्यादा देर तक बिजली की आपूर्ति खंडित न रहे, इसके लिए बिजली के तारों के पास वाली पेडों की टहनियां कांटना, इन्सिवलेटर की जांच, फुटे हुए इन्सिवलेटर बदलना, भूमिगत बिजली वाहिणियों के ज्वाईंट सुधारना आदि काम किये जाते है. संबंधित काम करने के लिए जहां जिस क्षेत्र में देखभाल दुरुस्ती के काम शुरु है, उस क्षेत्र की बिजली आपूर्ति रोकी जाती है. ग्रीष्मकाल में यह सारे कार्य निपटाने होते है, अन्यथा बरसात में तेज आंधी तुफान में पेड गिरने से बिजली के तार टूटने, बिजली के तारों पर के डिस्क इन्सिवलेटर फुटने की घटनाएं घटती है. ऐसे में बिजली आपूर्ति खंडित होती है. यहीं वजह है कि, बारिश से पहले सभी दुरुस्तियां निपटाने पर महावितरण का जोर है.

Back to top button