अमरावतीमहाराष्ट्र

मानसून पूर्व तैयारी और डायरिया नियंत्रण पखवाडा सीटीएफ बैठक

6 से 21 जून तक आयोजन

* उपाय योजना करने संबंध में दिए आवश्यक निर्देश
अमरावती/दि.5-मनपा आयुक्त की अध्यक्षता में 4 जून को मानसून पूर्व तैयारी और डायरिया नियंत्रण पखवाडा सीटीएफ बैठक ली गई. 6 जून से 21 जून तक डायरिया नियंत्रण पखवाडा चलाया जा रहा है. इसमें नागरिकों ने कौनसी उपाय योजना करनी चाहिए इस संबंध में निर्देश दिए गए और अपने शहर में डायरिया और बालमृत्यु का प्रमाण कैसे कम किया जा सकता है, इस बारे में आयुक्त ने सभी को सूचनाएं दी. सभा में उपस्थित सभी वैद्यकिय अधिकारियों ने अपने कार्यक्षेत्र में डायरिया नियंत्रण के लिए कौनसी उपाय योजना करना चाहिए इस संबंध में वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी ने मार्गदर्शन किया तथा बालरोग विशेषज्ञों ने भी डायरिया की रोकथाम के लिए की जानेवाली उपाय योजना के बारे में बताया. साथही डायरिया के कारण होने वाले बालमृत्यु को शून्य करने के लक्ष्य के बारे में बताया.
इस बैठक में मानसून पूर्व तैयारी पर भी चर्चा की गई. नागरिकों का स्वास्थ्य कैसे सुरक्षित रहेगा इस बारे में चर्चा की गई.

सभा में उपस्थित सभी वैद्यकीय अधिकारियों ने अपने कार्यक्षेत्र की आशा स्वयंसेविका के माध्यम से घर-घर जाकर सर्वे करने तथा मच्छर उत्पत्ति स्थान पर उपाय योजना कर डेंगू व मलेरिया रोग पर नियंत्रण कैसे किया जा सकता है, इस बारे में बताया. साथ ही संक्रामक रोग पर कैसे नियंत्रण पाया जा सकता है, इस बारे में मार्गदर्शन किया. संक्रामक बीमारियों संबंध समीक्षा बैठक का आयोजन भी किया गया.
डेंगू बीमारी पर प्रतिबंध, उपचार व उपाययोजना संदर्भ में बैठक में चर्चा की गई. डेंगू बीमारी टालने के लिए सतर्कता बरतने के लिए गृह भेंट द्वारा जनजागृति करने की सूचना दी गई तथा शहरी स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत

कार्यरत ए.एन.एम. के माध्यम से नागरिकों को सावधानी बरतने की सूचना दी गई. जनजागृती कार्यक्रम अंतर्गत शाला, महाविद्यालय के कर्मचारी व विद्यार्थियों को हॅन्ड वॉश करने का महत्व समझाना व विद्यार्थियों को हॅन्ड वॉश का प्रशिक्षण देना तथा विविध परिसर में गटसभा आयोजित कर नागरिकों को जानकारी देने के साथ जनजागृति करने की कार्रवाई शुरु करने के निर्देश मनपा आयुक्त ने बैठक में दिए. इस समय वैद्यकिय आरोग्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, आरसीएच ऑफिसर डॉ. प्रतिभा आत्रम, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. संदिप पाटबागे, आईएमए प्रेसिंडन्ट डॉ. अनुपमा देशमुख, बालरोग विशेषज्ञ संगठन के डॉ. कौस्तुभ देशमुख, महिला व बाल विकास प्रकल्प के नवनाथ घनतोडे व अनुल भडांगे, डॉ. विक्रांत राजुरकर, डॉ. तुषार पोहनकर, डॉ. जयदिप देशमुख, डॉ. मनोज मुंधडा, डॉ. गजानन चर्लेवार, डॉ. संतोष तोटे, डॉ. प्राजक्ता सानप, डॉ. भारती मेश्राम, डॉ. छाया तोटे, डॉ. पुजा देशमुख, डॉ. अस्मीता मुंद्रे, डॉ. रुपाली सांबे, डॉ. वैशाली मोटघरे, डॉ.आकिब अहमद, डॉ. अश्विनी खडसे, डॉ. सरोज पिल्लेवार, डॉ. राहुल माहूरे, डॉ. साकिब अली, डॉ. वैशाली काकडे, डॉ. विक्रांत राजुरकर, डॉ. निगार खान व शहरी आरोग्य केंद्र के पीएचएन व एएनएम तथा आरोग्य वर्धिनी केंद्र के वैद्यकीय अधिकारी व डॉक्टर इंचार्ज उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button