मानसून पूर्व बारिश से अमरावती व वर्धा जिले में भारी नुकसान
अमरावती/दि.11 – बेमौसम बारिश के कारण अमरावती, वर्धा, भंडारा व गोंदिया जिले में कई जगहों पर भारी नुकसान हुआ है. रविवार देर रात कई स्थानों पर ओलावृष्टि की खबर है.
अमरावती जिले के अंजनसिंगी और तिवसा शहर में देर रात हुई जोरदार बारिश के कारण अनेक मकानों की टीन उड़ गई. सड़कें जलमग्न हो गई. अंजनसिंगी में एक मकान ढह गया जिससे परिवार सड़क पर आ गया.
वर्धा जिले की कारंजा घाडगे तहसील के तरोडा परसोडी, सावरडोह, नारा, वाघोडा, बेलगांव आदि क्षेत्रों में ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश होने से मूंगफली, मोसंबी, टमाटर, तरबूज के साथ सब्जी की फसलों को इससे काफी नुकसान हुआ है. वर्धा शहर में कई जगह पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते कीचड़ हो गया. भंडारा जिले में भी सोमवार शाम तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई व कई स्थानों पर ओले गिरे. करीबन एक घंटे तक हुई बारिश के कारण ग्रीष्मकालीन धान, सब्जी और आम की फसलों को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. गोंदिया जिले के अर्जुनी मोरगांव तहसील में भी रोज बारिश हो रही है. बारिश के कारण अनेक मकान क्षतिग्रस्त होकर फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है.