1 व 2 जून को प्री-मानसून शॉवर की उम्मीद
कई स्थानों पर होगी हलकी-फुलकी बारिश
* पारा लुढकना हुआ शुरु, गर्मी से राहत मिलने की शुरुआत
अमरावती/दि. 30- इस समय अंदमान-निकोबार द्वीप समूह से आगे बढते हुए मानसून का आगमन केरल के तटिय क्षेत्रों में हो चूका है. जहां से आगे बढते हुए मानसून आगामी 10 जून के आसपास अमरावती व विदर्भ क्षेत्र में पहुंचेगा. वहीं इससे पहले आगामी 1 व 2 जून को अमरावती सहित संभाग में मानसून पूर्व बारिश होने की पूरी उम्मीद है. मानसून पूर्व बारिश का यह सिलसिला 5 से 7 जून तक चलने की संभावना है. इस आशय की जानकारी स्थानीय मौसम वैज्ञानिक प्रा. अनिल बंड द्वारा दी गई है.
इसके साथ ही प्रा. अनिल बंड ने यह भी बताया कि, अब तापमान कुछ हद तक नीचे की ओर लुढकना शुरु हो गया है. जिसके चलते आज 43.5 डिग्री सेल्सिअस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं अगले एक-दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान का स्तर थोडा और नीचे आएगा. जिसके चलते अब धीरे-धीरे तेज गर्मी से राहत मिलने शुरु हो जाएगी. हालांकि आसमान पर ज्यादातर समय बादल रहने की वजह से कुछ हद तक उमस भी बनी रहेगी. परंतु जैसे-जैसे मानसून पूर्व बारिश के तहत हलके-फुलके ढंग से पानी बरसेगा वैसे-वैसे वातावरण में थोडी-बहुत ठंडक आएगी और उमस का प्रमाण घटेगा. प्रा. अनिल बंड के मुताबिक इस दौरान अमरावती सहित आसपास स्थित जिलों में भी प्री-मानसून शॉवर के तहत तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान है.