परतवाडा/दि.19– अचलपुर नगरपालिका पूर्व सभापती पुष्पलता प्रकाशचंद्र खंडेलवाल का आज सुबह 9 बजे लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया. वे 65 वर्ष की थी. स्व. पुष्पलता खंडेलवाल 1991 से 1996 तक अचलपुर नगरपालिका में पार्षद रही और 3 साल महिला व बालविकास कल्याण विकास समिति सभापती का पदभार भी उन्होंने संभाला. उनके ही कार्यकाल में न.प. में शासन व्दारा महिला व बाल कल्याण समिति गठित की गई थी. जिसमें उन्हें पहली महिला व बाल विकास समिति के सभापती पद का बहुमान प्राप्त हुआ.
स्व. पुष्पलता खंडेलवाल भारतीय जनता पार्टी की पार्षद तथा समाजसेवी प्रकाशचंद्र खंडेलवाल की पत्नी व पूर्व विधायक स्व. मामराज खंडेलवाल की बडी बहू तथा भाजपा वरिष्ठ नेता रविंद्र खंडेलवाल की भाभी थी. उनके निधन की जैसे ही खबर आई राजस्थानी समाज में शोक की लहर छा गई. वे अपने पश्चात तीन पुत्र, बहुएं, नाती-पोतो सहित भरापूरा परिवार छोड गई है. उनकी अंतिम यात्रा कल सुबह 9.30 बजे उनके निवासस्थान हरगोविंद नगर से निकाली जाएगी और उनके पार्थिव पर हिंदू स्माशान भूमि में अंतिम संस्कार किया जाएगा. स्व. पुष्पलता खंडेलवाल के निधन पर भारतीय जनता पार्टी अचलपुर शहर व ग्रामीण मंडल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भावपूर्ण आदरांजलि अर्पित की.