अमरावतीमहाराष्ट्र

बर्‍हाणपुर में उत्साह से हुआ शाला पूर्व तैयारी सम्मेलन

मोर्शी/दि.9-तहसील के जिला परिषद प्राथमिक शाला, बर्‍हाणपुर में 5 जुलाई को शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा पहली में प्रवेश पात्र विद्यार्थियों के लिए दूसरे शाला पूर्व तैयारी सम्मेलन का आयोजन किया गया. यह सम्मेलन कृतियुक्त सहभागिता में शाला व्यवस्थापन समिति, विद्यार्थी, पालक व शिक्षकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ.
सम्मेलन की शुरुआत उपस्थित मान्यवरों के हाथों क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा पूजन से की गई. इस अवसर पर आंगनवाडी, बालवाडी में विद्यार्थियों में मिले शैक्षणिक अनुभव और छात्रों के कौशल सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई. सम्मेलन में विकास पत्र के आधार पर छात्रों का शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास, सामाजिक व भावनिक विकास, भाषा विकास, गणनपूर्व तैयारी, माताओं का मार्गदर्शन आदि विविध स्टॉल के माध्यम से कई मुद्दों के आधार पर मूल्यमापन किया गया. सम्मेलन में शाला व्यवस्थापन समिति अध्यक्ष रवींद्र वाकपैजन, उपाध्यक्ष निलेश ढेवले, सदस्य वर्षा ढेवले, हिना खडसे, मुख्याध्यापक डॉ. निलेशकुमार इंगोले, आंगनवाडी सेविका स्नेहल ढगे, सहायिका कोमल ढगे, पालक मोनिका खुले, राणी अवघड, सारिका ढेवले, राणी पाटणकर, विद्यार्थी उपस्थित थे.

Back to top button