
प्रतिनिधि/ दि.२४
अमरावती– गरीब व बेसहारा लोगों की सहायता के लिए आगे रहने वाले पूर्व उपमहापौर शेख जफर शेख जब्बार ने अपने जन्मदिन पर फिजूल खर्चि न करते हुए सादगी के साथ मनाने का निर्णय लिया. इस दौरान जिला अस्पताल तथा जिला महिला अस्पताल के मरीजों में फल वितरित किए गए. इतना ही नहीं तो कोरोना योध्दाओं को मास्क, सैनेटायजर प्रदान किये गए. यतीमों के लिए हमेशा आधी रात के वक्त भी खडे रहने वाले शेख जफर ने कई उजडते परिवार को फिर से बसाया है. महिलाओं की प्रताडना के मामलों में महिलाओं को न्याय दिलाने का काम हमेशा शेख जफर ने किया है. पूर्व उपमहापौर शेख जफर ने अपने सामाजिक कार्यों की इसी श्रृंखला को आगे बढाते हुए अपने जन्मदिन को बहोत ही सादगी पूर्वक मनाकर जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल में ५०० से अधिक मरीजों को फल वितरित किये, इसके साथ ही कोरोना वारियर्स को मास्क और सैनेटायजर प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया. इस समय आशिफ अली, नूर खां, अयुब खान, बबलू खान, शेख सोनू, शेख रज्जू, सैफअली, अरशद नवाब, निसार खान, रज्जू चाचा, ताहीर मियां, इब्राहीम मौलाना, सलीम चाचा, लाइक मियां, रहीम खान, मोहम्मद साबिर, शेख सद्दाम, शेख बंटी, शेख बशीर समेत अन्य मित्र परिवार के सदस्य उपस्थित थे.