सावधान; पैसे मांगते है, फेक एफबी तो नहीं न?
अमरावती– फिलहाल कई लोगों का फेसबुक प्रोफाइल फेक बनाकर उनकी फ्रेंडलिस्ट के मित्रों व रिश्तेदारों को उस फेक फेसबुक अकाउंट पर से पैसे भेजने कहा जाता है. ऐसे अकाउंट कैसे पहचाने, साथ ही स्वयं का फेसबुक प्रोफाइल सुरक्षित रखने के लिए शहर पुलिस ने खास टिप्स दिए हैं. सायबर अपराध के बारे में जनजागृति करने पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने इस बारे में पुस्तिका शहरवासियों के लिए उपलब्ध करवायी है. सायबर हायजिन इस नई संकल्पना से नागरिकों को अवगत कराया जा रहा है.पुस्तिका में फेक एफबी अकाऊंट बाबत भी जनजागृति की गई है.
* शिकायतकर्ता स्वयं भी करें पड़ताल
जिनकी फेसबुक प्रोफाइल फेक बनाई है, वे अपने स्वयं के फेसबुक अकाउंट से बनी फेक प्रोफाइल ढूंढे. स्वयं ढूंढ न सकते हो तो जिन मित्रों को उस प्रोफाइल से रिक्वेस्ट गई है, उनसे इस फेक प्रोफाइल की लिंक यूआरएल मांगे. उस प्रोफाइल पर जाने के बाद प्रोफाइल पर दाहीनी ओर तीन डॉट दिखाई देंगे. उस डॉट पर क्लिक करें. आपके सामने फाइंड सपोर्ट ऑर रिपोर्ट प्रोफाइल यह ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें. प्रिटेंडिंग टू बी समवन यह पहला ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें. आगे आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे मैं, अ फ्रेंड व सिलेब्रिटी. आपने अपनी ही बनाई हुई फेक प्रोफाइल रिपोर्ट करने से इसमें से मैं यह ऑप्शन सिलेक्ट करें और नेक्स्ट करें, फेक प्रोफाइल अकाउंट कुछ समय बाद बंद होगी.
* फेसबुक प्रोफाइल इस तरह रखे सुरक्षित
स्वयं की फेसबुक फ्रेंडलिस्ट अनजान व्यक्ति को न दिखाई दे, इसके लिए सेटिंग, प्रायवसी सेटिंग, हू कॅन सी युवर फ्रेंड लिस्ट, ऐसे जाते हुए ओन्ली मी करें. स्वयं की फेसबुक प्रोफाइल फोटो/कव्हरपेज फोटो अनजान व्यक्ति कॉपी डाऊनलोड न करें. इसके लिए सेटिंग प्रोफाइल लॉकिंग में जाकर वहां लॉक युवर प्रोफाइल करें. अनजान व्यक्ति आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट न भेजे, इसके लिए सेटिंग में जाकर हू कॅन सेंड फ्रेंड रिक्वेस्ट में फ्रेंडस ऑफ फ्रेंड करें.
सायबर हायजिन यह नई संकल्पना नागरिकों में जागृत करने शहर पुलिस का उद्देश्य है. इसके लिए सायबर अपराध के बारे में जनजागृति की जा रही है. वह मानस पुस्तिका के माध्यम से सफल होगा. ऐसा विश्वास है. इसमें नकली फेसबुक अकाऊंट बाबत भी जानकारी दी गई है.
-डॉ. आरती सिंह, पुलिस आयुक्त