अमरावती

सैनिक भर्ती पूर्व निःशुल्क प्रशिक्षण

स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव अंतर्गत आयोजन

चांदूर रेल्वे-दि.14 ग्रामीण भागों से सेना में जाने हेतु अनेक युवक-युवतियों की इच्छा होती है. लेकिन भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के लिए बड़े शहरों में जाना पड़ता है या कुछ लोग आर्थिक परिस्थिति के अभाव में प्रशिक्षण से वंचित रहते हैं. इस बात की दखल लेते हुए महसूल विभाग के सहयोग से चांदूर रेल्वे शहर के तहसील क्रीड़ा संकुल में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव अंतर्गत निःशुल्क सैनिक भर्ती पूर्व प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसे उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिल रहा है. यह निःशुल्क प्रशिक्षण जिलाधिकारी पवनीत कौर के मार्गदर्शन में दिया जा रहा है.
इस प्रशिक्षण का उद्घाटन उपविभागीय अधिकारी इब्राहिम चौधरी के हाथों व तहसीलदार राजेन्द्र इंगले की उपस्थिति में किया गया. 18 वर्ष पूर्ण करने वाले व जिन्हें सैनिक भर्ती परीक्षा की तैयारी करनी है, ऐसे इच्छुकों ने सर्वप्रथम नाम पंजीकृत किये थे. पश्चात क्रीड़ा संकुल में सैनिक भर्ती पूर्व प्रशिक्षण की शुरुआत की गई. इसमें शारीरिक शिक्षण मार्गदर्शन शिक्षक नरेश पांडे, सेवानिवृत्त सैनिक अनिल राठोड व नंदकुमार सोरगिवकर प्रशिक्षण दे रहे हैं.
लिखित परीक्षा के संदर्भ में प्रफुल्ल इंगले मार्गदर्शन कर रहे हैं. इस निःशुल्क शिविर का लाभ तहसील के अनेक जरुरतमंद युवक-युवती ले रहे हैं. जिसके चलते कईयों को सैनिक बनने का सपना पूरा हो सकता है. इस प्रशिक्षण के लिए तहसीलदार राजेन्द्र इंगले, तहसील क्रीड़ा अधिकारी वैशाली इंगले सहयोग कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button