सालोरा बुद्रुक में खरीप सत्र पूर्व प्रशिक्षण व बीज वितरण
तिवसा/ दि. 16-तहसील के मौजे सालोरा बुद्रुक में 15 जून को बालासाहेब ठाकरे कृषी व्यवसाय व ग्रामीण परिवर्तन(स्मार्ट) प्रकल्प अंतर्गत कपास फसल के सत्र प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.
इस प्रशिक्षण में स्मार्ट प्रकल्प,अमरावती के आपूर्ति व मूल्य श्रृंखला तज्ञ नीलेश राठोड ने उपस्थित कपास उत्पादक किसानों को मौसम अनुकूल तकनीक, एक गांव एक किस्म, बीज प्रक्रिया, कपास फसल का सत्र पूर्व कृषि नियोजन तथा बुआई पत्रति, स्मार्ट कॉटन प्रकल्प के बारे में विस्तार से मार्गदर्शन कर स्मार्ट कॉटन अंतर्गत प्रकल्प का उद्देश्य बताया. तथा कपास के मूल्य श्रृंखला में प्रक्रिया के बाद रूई पर आधारित बाजार व्यवस्था में किसानों की सहभागिता बढाना और उत्पादित किए पहले दो चुनाई के स्वच्छ मूल्यवर्धित कपास से रूई तैयार का इसकी बिक्री से किसानों को उचित मुआवजा दिलाना आदि के बारे में जानकारी दी. तथा किसानों की विविध समस्या का निराकरण किया. इसी तरह वलगांव के मंडल कृषि अधिकारी दीपक वानखडे ने कृषि विभाग के योजनाओं की जानकारी दी तथा केवायसी के बारे में मार्गदर्शन किया. कृषि पर्यवेक्षक संतोष राणे ने कपास का जिनिंग के माध्यम से स्वतंत्र जिनिंग कर रूई तैयार करना जिससे कपास की रूई को अधिक दाम मिलकर इसका लाभ किसानों को कराना तथा स्मार्ट कॉटन ब्रँड विकसित करने की जानकारी दी. प्रशिक्षण व कपास बीज वितरण के लिए ग्रेडर रेडे, सरपंच महेश दिवाण व अन्य किसान उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन कृषी सहायक मंजुषा मोहोड ने किया. आभार आत्मा प्रकल्प की बीटीएम रूपाली चौधरी ने माना.