अमरावतीमुख्य समाचार

जिले में खेती-किसानी के मान्सून पूर्व कामों ने पकडी गति

अब किसानों को है दमदार बारिश की प्रतीक्षा

* गत वर्ष की तुलना में इस बार खेत जुताई के दाम बढे
अमरावती/दि.1– मई माह के प्रारंभ से ही गर्मी का जोर काफी अधिक तीव्र रहा और इस समय रोहिणी नक्षत्र की शुरूआत हो गई है. जिसके चलते सभी किसान बारिश शुरू होने से पहले अपने खेतों को जुताई करते हुए बुआई के लिए तैयार करने के काम में जुट गये है और खरीफ सीझन से पहले बुआई पूर्व कामों को तेज गति के साथ पूरा किया जा रहा है, ताकि बारिश का मौसम शुरू होने से पहले खेतों में मान्सून पूर्व कार्य पूरे किये जा सके.
बता दें कि, मौसम विभाग द्वारा आगामी आठ-दस दिनों में मान्सून के सक्रिय हो जाने का अनुमान व्यक्त किया गया है. जिसके बाद खरीफ फसलों की बुआई का सीझन शुरू हो जायेगा. ऐसे में सभी किसानों ने मई माह के दौरान ही अपने-अपने खेतों में पहली जुताई कर ली थी, ताकि तेज धूप में तपकर और सूखकर खेतों की मिट्टी बुआई के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाये. वहीं अब मिट्टी को उपर-नीचे करने के लिए खेतों में दूसरी बार हल जोते जा रहे है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, पहले जुताई व बुआई के काम किसानों द्वारा अपनी-अपनी बैलजोडियों के जरिये किया जाता था. लेकिन अब बदलते दौर में इस कार्य हेतु ट्रैक्टरों का प्रयोग किया जाने लगा है, क्योंकि ट्रैक्टरों के जरिये कम समय में खेती-किसानी के काम पूरे हो जाते है. हालांकि यह कार्य डीजल दरवृध्दि की वजह से पहले की तुलना में काफी महंगा पडता है. ऐसे में पहले ही आर्थिक दिक्कतों का सामना करनेवाले किसानों को अब खेतों को तैयार करने में काफी पैसा खर्च करना पड रहा है. हालांकि इसके बावजूद इस वर्ष अच्छी बारिश होने की उम्मीद रखते हुए किसानों द्वारा अपने खेतों को बुआई के लिए तैयार किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button