अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती संभाग में प्री-कास्ट पॅनल पद्धति से रास्ता निर्मिति

पठान चौक से भातकुली मार्ग पर रास्ता निर्मिती की शुरुआत

* विधायक सुलभा खोडके की जांच के दौरान किया जा रहा काँक्रिटीकरण
अमरावती/दि.30-शहर के अनेक छोटे-बड़े रास्तों को एक-दूसरे से जोड़कर दर्जेदार व गुणवत्तापूर्ण रास्तों का काँक्रिटीकरण कर विधायक सुलभा खोडके के प्रयासों से शहर के मुख्य रास्तों के साथ ही शहर से जाने वाले जिला प्रमुख मार्ग, राज्य मार्ग, महामार्ग व लोक वसाहत के अंतर्गत रास्ते आदि मार्गों का कायापलट हुआ है. इसी श्रृंखला में भातकुली तहसील को जोड़ने वाले पठान चौक से भातकुली रास्ता प्री-कास्ट काँक्रिट पॅनल पद्धति से बनाया जाएगा. बुधवार 29 दिसंबर को विधायक सुलभा खोडके द्वारा जांच करने के दौरान इस रास्ते के काँक्रिटीकरण के काम की शुरुआत की गई.
अमरावती-भातकुली रास्ता राज्यमार्ग 280 यह मार्ग शहर के पठान चौक से गया है. इस मार्ग पर मनपा क्षेत्र का परिसर, वाणिज्य क्षेत्र होकर भातकुली रास्ते पर के अनेक गांवों के किसान, दूध विक्रेता, कामगार,कर्मचारी व विद्यार्थियों को अमरावती शहर में आने के लिए इसी मार्ग से आना-जाना पड़ता है. आवागमन करते समय नागरिकों को काफी तकलीफें सहन करनी पड़ती है. इस मार्ग पर संभावित धोखा व यातायात की समस्या टालने व नागरिकों को सुरक्षित आवागमन करने के लिए विधायक खोडके ने मार्ग का कायापलट करने हेतु काम की शुरुआत की है. उन्होंने रास्ता कांक्रिटीकरण काम स्थल पर भेंट व जांच कर रास्ते का काम गुणवत्तापूर्ण व दर्जेदार करने की सूचना दी व भूमिगत गटार योजना का शेष काम तत्काल करने बाबत भी सूचना दी.
इस समय विधायक सुलभा खोडके सहित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, सा.नि.वि के कार्यकारी अभियंता एस.पी. थोटांगे, उपविभागीय अभियंता तुषार काले, शाखा अभियंता सुनील जाधव, मनपा के उपविभागीय अभियंता प्रदीप वानखडे, भुयारी गटर योजना के शिवहरी कुलट, वेलस्पन प्रा.लि. के प्रतिनिधि जफरुद्दीन सय्यद, कुमार बिल्डर डॉ. अमीन सय्यद, सनाउल्ला खान ठेकेदार, यश खोडके, हाजी रफीक, एड. शोएब खान, सनाउल्ला सर, गाजी जहरोष, हबीब खान ठेकेदार, अफसर बेग, अफजल चौधरी, सादीक रजा, हाजी इरफान, कन्नुभाई ठेकेदार, दिलबर शाह, राजु पहेलवान, अफसर भाई, सत्तार राराणी, सैय्यद साबिर, समिउल्ला खां पठान, फहीम मेकेनिक, फारुक मंडप, मोईन खान, अबरार साबिर, आरीफ मेमन, सैय्यद वसिम, हमीद खान, जाहीद खान, फिरोज अहमद, शेष सलिम, शेख शकील, शफीक शाह, युनुस भाई, जहीर भाई, नाजीम, ईलियास खान, नसीम पठान, फिरोज अहमद, जाहीद खान आदि सहित स्थानीय नागरिक व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button