प्रीति बंड ने अभूतपूर्व रैली निकालकर भरा नामांकन
रैली में हजारों की संख्या में शिवसैनिक हुए शामिल
* पूर्व विधायक धाने पाटिल, उपज मंडी के उपसभापति भैयासाहेब निर्मल व संचालक नाना नागमोते हुए शामिल
अमरावती /दि. 28- बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अंतिम समय पर महाविकास आघाडी के घटक दल शिवसेना उबाठा से उम्मीदवारी न मिलने के बाद पूर्व विधायक स्व. संजय बंड की पत्नी ने बागी तेवर अपनाते हुए आज अपने हजारो समर्थक शिवसैनिकों के साथ बडनेरा रोड स्थित जाधव पैलेस से दोपहर में अभूतपूर्व रैली निकालते हुए पुराने तहसील कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल, उपज मंडी के संचालक नाना नागमोते, धनंजय बंड, पहल संगटना की अलवीना हक, भीम ब्रिगेड के राजेश वानखडे उपस्थित थे.
शिवसेना उबाठा के बडनेरा विधानसभा क्षेत्र की शिवसेना उबाठा की टिकट न मिलने के बाद पूर्व विधायक स्व. संजय बंड की पत्नी प्रीति बंड के हजारो समर्थक शिवसैनिको ने शनिवार की रात रुक्मिणीनगर स्थित निवासस्थान पर बैठक ली. इस बैठक में प्रीति बंड ने निर्दलीय के रुप में बडनेरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडने की घोषणा की और सोमवार 28 अक्तूबर को उन्होंने रैली के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन दाखिल करने की घोषणा की थी. इसके मुताबिक बडनेरा रोड स्थित जाधव पैलेस में हजारो की संख्या में बंड समर्थक शिवसैनिक सुबह से ही पहुंचना शुरु हो गए. सर्वप्रथम वहां पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल, उपज मंडी के संचालक नाना नागमोते और प्रीतिताई बंड ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पश्चात दोपहर 12 बजे नामांकन दाखिल करने के लिए रैली की शुरुआत हुई. इसमें सर्वप्रथम महिलाएं थी. प्रीति बंड वाहन पर सवार थी और लोगों का आशीर्वाद ले रही थी. उसके पीछे बडी संख्या में कार्यकर्ता पैदल चल रहे थे. पश्चात बाईक रैली, करीबन 100 ऑटो रिक्शा और विविध वाहन में कार्यकर्ता भगवे ध्वज लिए शामिल थे. रैली में बडनेरा जुनीबस्ती, बडनेरा शहर, गोपाल नगर, कल्याण नगर, दस्तुरनगर, श्रीनिवास कॉलोनी, राजापेठ, महादेवखोरी, अंजनगांव बारी, भातकुली सहित बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बंड समर्थक शिवसैनिक बडी संख्या में शामिल हुए. रैली तहसील कार्यालय पर पहुंचने के बाद प्रीति बंड ने दोपहर 2.30 बजे निर्दलीय के रुप में अपना नामांकन दाखिल किया. रैली में मनोहरराव बूथ, योगेश गुडधे, वसंत गौरखेडे, डॉ. निर्मल, बालासाहेब भागवत, युवा सेना के राहुल माटोडे, आशीष धर्माले, प्रवीण अलसपुरे, उमेश घुरडे, योगेश साबले, माया महाडिक, अय्याजभाई, अनिता पारसे, सुनील राऊत, नितिन हटवार, नितिन सोलंके, मो. मुसद्दीर मो. सिद्दिकी, सादिक अली, अब्दुल साबीर, अयुबभाई, गफ्फारभाई, मो. साबीर सहित बडी संख्या में लोग शामिल हुए. नामांकन दाखिल करने के बाद तहसील कार्यालय के बाहर निकलते ही प्रीति बंड ने पैदल रैली निकालते हुए मतदाताओं से मुलाकात की.