अमरावती/दि.31-बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरी. प्रीति संजय बंड द्बारा दाखिल किए गये शपथपत्र के अनुसार उनके पास 1 करोड 92 लाख रूपए की चल संपत्ति हैं. गत वर्ष की तुलना में उनकी संपत्ति में वृध्दि हुई है. साल 2022-23 में उनकी वार्षिक आय 4 लाख 93 हजार रूपए थी. अब बढकर 5 लाख 32 हजार रूपए हुई हैं.
प्रीति संजय बंड द्बारा शपथ पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार उनके पास 2 लाख रूपए नकद तथा स्टेट बैंक दस्तुर नगर शाखा में 1 लाख 63 हजार रूपए जमा है. वहीं उनके बैंक ऑफ महाराष्ट्र के खाते में 2 लाख 38 हजार रूपए जमा हैं. उन पर किसी भी प्रकार का कर्ज नहीं है. एचडीएफसी के बचत खाते में 5 लाख 66 हजार रूपए हैं तथा उनके पास 200 ग्राम सोने के आभूषण जिसकी कीमत 16 लाख रूपए दर्शाई गई है. इसके अलावा नांदगांव पेठ, शिराला, सावंगा बुद्रुक, बेलोरा, राजुरा, खरवाडी और बडनेरा में खेत जमीन हैं. इसमें कुछ खेत और जमीन उन्होंने खुद संपादित की है तो कुछ जमीन उनके पास पुश्तैनी है. प्रीति बंड की शिक्षा बीएससी तक हुई है और उन्होंने अपना व्यवसाय कृषि बताया है. उनके द्बारा संपादित संपत्ति 75 लाख 25 हजार रूपए हैं. ऐसा उन्होंने शपथ पत्र में दर्शाया हैं.