अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रीति बंड ने सृष्टि विनायक गणपति के दर्शन का लिया लाभ

श्रीकृष्ण गणेश उत्सव मंडल को दी भेंट

अमरावती/दि.10-श्रीकृष्ण गणेश उत्सव मंडल, श्रीकृष्ण पेठ में सृष्टि विनायक गणपति की स्थापना की है. सृष्टि विनायक गणपति जी के आशीर्वाद लेने हेतु प्रीति बंड एवं सावी बंड ने मंडल को भेंट देकर गणपति जी के दर्शन का लाभ लिया.इस अवसर पर सृष्टि विनायक गणपति जी के बारे में मंडल के सदस्य मिलिंद चिमोटे, संजय जैन, अध्यक्ष सौरभ दीक्षित ने संपूर्ण जानकारी दी. इस समय मंडल की ओर से प्रीति बंड एवं सावी बंड का स्वागत किया गया. स्वागत करते समय कोमल बोथरा, मदन गाजले, धीरेन्द्र धामोरीकर, नरेश सारदा, रमेश साबद्रा, बालाजी बोबडे, संजीव चिमोटे, सुनील पड़ोले, सुरेश साबद्रा, रोहन चिमोटे, सिद्धार्थ बोथरा, निमित विश्वकर्मा, तनु नागलिया, सागर खंडेलवाल, श्रेणिक बोथरा, गोपाल बियानी, तथा मंडल के सभी सदस्य उपस्थित थे.

Back to top button