* स्वयंस्फूर्त संबोधन में व्यक्त किया संकल्प
अमरावती/दि.8– बडनेरा विधानसभा क्षेत्र की निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति संजय बंड के मुख्य प्रचार कार्यालय का उद्घाटन दो वरिष्ठ वोटर्स के हस्ते फीता काटकर बडे ही जोशपूर्ण वातावरण में किया गया. इस समय हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और मातृशक्ति की स्वयंस्फूर्त उपस्थिति रही.
मंच पर पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल, अलबिना हक, राजेंद्र दारोकर, रऊफ खां, रक्षणा सरदार, वर्षा यादगिरे, रहेमतखां पठान, माया महाडिक, अलका अंबाडकर, एड. प्रीया भगत, संजय शेटे, सुनील राऊत, सगीरभाई आदि विराजमान थे. सभी मान्यवरों के इस समय संबोधन हुए.
प्रीति बंड ने कहा कि, गत 15 वर्षों में बडनेरा में एक भी उद्योग स्थापित नहीं किया गया. यहां के युवकों को बेरोजगारी की खाई में ढकेलने का आरोप प्रीति बंड ने किया. उन्होंने कहा कि, झोपडपट्टी समस्या और अनेक समस्याएं जस की तस रहने से निर्वाचन क्षेत्र के लोग हलकान हो गए है. जनता को किसी भी सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है. निर्वाचन क्षेत्र का कायापलट करने के लिए मतदान के रुप में आशीर्वाद देने की अपील प्रीति बंड ने उपस्थितों द्वारा आगे बढो और जयकारों की जोरदार घोषणाओं के बीच की.
* शिवाजी महाराज को अभिवादन कर प्रचार आरंभ
निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति संजय बंड ने महाजनपुरा परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को नमन कर प्रचार आरंभ किया. उनका प्रभाग के लोगों ने जगह-जगह आरती उतारकर स्वागत किया. वहीं महिलाओं ने प्रीतिताई के गले में दुपट्टे डालकर उनकी अगवानी की. मावदेवाडी, खदानपुरा, कांडलकर प्लॉट, हनुमान नगर, परदेशीपुरा, दत्तु वाडी, आमले प्लॉट में लोगों ने प्रीति बंड का स्वागत कर आगे बढो के नारे बुलंद किए. पदयात्रा का समापन महाजनपुरा के गजानन महाराज मंदिर में किया गया.
इस समय सर्वश्री राजू चव्हाण, हेमंत विजयकर, मोहन पटके, संजय धानोरकर, श्याम बोरकर, छत्रपति चव्हाण, वासुदेव सावरकर, लकी विजयकर, प्रवीण ठाकुर, रवींद्र उज्जैनकर, अनिल सावरकर, नरेंद्र रावेकर, अरविंद सावरकर, रामदास प्रधाने, विनोद कोठेकर, दीपक विजयकर, प्रवीण सावरकर, रामाजी उज्जैनकर, रवि सावरकर, नरेश सावले, दिनेश विजयकर, पिंटू अनासे, मुकुंद देशमुख, प्रशांत आठवले, सागर वाटकर, विकी वाटकर और परिसर के सैकडों नागरीक बडी संख्या में उपस्थित थे.